Monday, January 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 JAN.

1     ND&PS Act का मामला_-

1.  अभियोग सँख्या 19/17 दिनांक 30.01.2017 अधीन धारा 20 ND&PS Act पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द न0 03 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 30.01.2017 को वह पुलिस पार्टी के साथ बी0वी0एम0बी झील के पास गश्त डयुटी पर मौजुद था तो समय करीब 9.30 बजे प्रातःएक व्यक्ति कपाही की तरफ से पैदल आया जिसे रोककर तलाशी ली गई दौराने तलाशी इस के पास 204 ग्राम चरस बरामद हुई  जिसने दौराने पुछताछ अपना नाम चमन लाल सुपुत्र श्री परस राम निवासी गाँव सरसाडी डाकघर जुलूग्राँ तहसील भुन्तर जिला कुल्लु बतलाया । आरोपी के गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द न0 03, अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.    सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 21/17 दिनाक 29.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री ईशान सुपुत्र  श्री बसन्ता राम  निवासी गांव व डाकघर मराथु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.01.2017 को समय करीब 1.00 बजे दिन यह पैदल मराथु बाजार जा रहा था तो उसी समय एक स्कुटर चालक बडी तेज रफ्तारी से आया व इसको पीछे से टक्कर मार दी व स्कुटर चालक स्कुटर सहित मौका से भाग गया। जिसके कारण इसको चोटें आई हैं। स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 12/17  दिनाक 29.01.2017  अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी की के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.01.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम गारोबाग नाला के पास गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गश्त इन्होने पिँकु राम सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी गाँव बिठरी डाकघर कुटाची तहलीस निहरी जिला मण्डी के कब्जा से 6000/-मि0ली0 देशी शराब मार्का संतरा बरामद की । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.  गृह अतिचार , मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 11/16  दिनाक 30.01.2017 अधीन धारा ,451 323, 504, 506, भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री हंस राज सपुत्र श्री कोली राम निवासी गाँव किलिंग डाकघर सुक्कीवाँई तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.01.2017  को समय करीब 08.30 बजे रात मनोज कुमार सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी गाँव किलिंग डाकघर सुक्कीवाँई  इसके घर के आँगन में आया व सत्या देवी, प्रोमिला देवी व इसके साथ छङी के साथ मारपीट , गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। स0उ0नि0 रुप सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

2. अभियोग संख्या 11/16  दिनाक 30.01.2017 अधीन धारा 325,323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री लाला राम सुपुत्र श्री लछ्मण निवासी गाँव काण्डी सिहल ङाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.01.2017 को उसके बेटे खेम सिंह ने इसके साथ विना वजह डण्डे के साथ मारपीट की है जिस कारण इसे दाँये हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी हेम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

5. आपराधिक अतिचार व नुकसान का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 9/17 दिनाक 29.01.2017  अधीन धारा 447, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायत कर्ता नरेश कुमार सुपुत्र श्री मान साई निवासी गांव भमाला डाकघर सैन्ज बगङा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाक 23.01.2017 को पुरुषोतम दास व देश राज ने इसके खेतों में घुसकर 35 सेब के पौधे उखाङ दिये।  स0उ0नि0 कृष्ण लाल , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

6. आरोपी की गिरफ्तारीः-

1. आरोपी राम लाल सुपुत्र श्री मिनकु राम निलासी गाँव परौटा डाकघर पदवाहन तहसील पधर जिला मण्डी को अभियोग संख्या 82/15 दिनांक 09.09.2015 अधीन धारा 376, 506 भा0द0 स0 व धारा 4 पोक्सो अधिनियम थाना पधर में प्रभारी थाना श्री राम लाल द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे आंईदा कल माननीय अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा।

7. चालानः

 1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 114 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  16,200/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 13 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


No comments:

Post a Comment