हत्या व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 4/17 दिनांक 02.01.2017 अधीन धारा 302, 323, 506 भा0द0सं0 थाना सदर मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति सोम लता पत्नी श्री अशोक कुमार गांव व डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि उसका पति पण्डोह बाजार में कन्फैक्शनरी की दुकान करता है उसका एक बेटा व दो बेटियाँ हैं । उसकी बड़ी बेटी की शादी जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री रमेश कुमार निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर के साथ हुई है व उसका दामाद भी उनके साथ ही रहता है तथा वह प्राय: उसकी बेटी के साथ लडाई-झगडा करता रहता है । दिनांक 01.01.17 समय करीब 10.00 बजे रात शिकायत कर्ता का दामाद घर आया, उसकी बेटी के साथ लडाई-झगडा व मारपीट करने लगा तथा सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा । उसके बाद उसने पड़ोसियों के आंगन से कुल्हाड़ी उठाई जिस पर इन्होने अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिया तथा शिकायतकर्ता की बेटी ने शिकायतकर्ता के पति को इस घटना के बारे में सूचित किया । रात समय करीब 11.00 बजे तक जब शिकायतकर्ता का पति दुकान से वापिस नहीं आया तो समय करीब 11.30 बजे रात वे पण्डोह चौकी शिकायत दर्ज करने गये तथा पण्डोह चौकी के स्टाफ की सहायता से शिकायतकर्ता के पति को पण्डोह बाजार व आसपास के क्षेत्र में ढूढां । इस तलाशी अभियान के दौरान समय करीब 3.10 बजे प्रात: शिकायतकर्ता के पति का मृत शरीर एन0 एच0-21 की नाली पर पड़ा हुआ मिला जो कि तेजधार हथियार की चोट की वजह से मर चुका था । तेजधार हथियार (कुल्हाड़ी) जो की खून से लथपथ था, भी घटनास्थल के नजदीक मिला है । शिकायतकर्ता को यह सन्देह है कि इसके पति की हत्या इसके दामाद जितेन्द्र कुमार ने की है ।
मामले की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी तुरन्त घटनास्थल के लिये रवाना हो गये तथा उनकी निगरानी में इस अभियोग का अन्वेषण निरीक्षक चेत सिंह भंगालिया थाना प्रभारी सदर मण्डी कर रहे हैं । आरोपी को गिरफतार करने के लिये भरसक प्रयास किये जा रहे हैं तथा आरोपी को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment