Sunday, January 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 JAN.

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 15.01.2017

1. एन0डी0पी0एस0 का मामला

          1). अभियोग संख्या 13/17 दिनांक 14.01.17 अधीन धारा  20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर द्वारा दर्ज  करवाया गया कि दि0 14.01.17  को समय करीब 1.20 बजे जब वह पुलिस पार्टी के साथ पुंघ में नाकाबन्दी एवम् यातायात चैकिंग डियूटी पर मौजूद था, तो  उन्होने मण्डी की तरफ से आ रही बस नं0 HP65A-6384 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठे अंगचूक सुपुत्र तेन्जिन गांव लंकाबायकर डा0घर ढालपुर त0 सदर कुल्लू जिला कुल्लू के कब्जे से 352 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1). अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में उ0नि0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.01.2017 को समय करीब 05.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम चडियार नजद विस्को रिजोर्ट के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद थे तो दौराने नाकाबन्दी डियूटी इन्होने गाडी नं0 HP33C -8074 की तलाशी ली तो उसमें बैठे तिलक सेन गांव व डा0घर तल्याहड़ त0 सदर मण्डी जिला मण्डी, प्रताप सिंह उर्फ वीरी सिंह गांव बनौन त0 सदर मण्डी जिला मण्डी, कमल सिंह गांव जोल रोड त0 सदर मण्डी जिला मण्डी के कब्जा से 228 बोतलें देसी शराब बरामद की । उ0नि0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. रास्ता रोककर, गाली गलौच व  घर में घुसकर मारपीट के मामलें-
1).
अभियोग संख्या 11/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 452,323,504,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में रतन लाल सुपुत्र नन्द लाल गांव ठाणाधार डा0घर बायला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह अपने घर में सोया था तो सरवण कुमार, जमना दास, बसन्त राम इसके कमरे में आ गये व इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा दिनांक 14-01-17 को समय करीब 08.30 बजे सुबह इन तीनों ने फिर से इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की है। स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।

2). अभियोग संख्या 18/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी श्रीमति मीना देवी पत्नी दिनेश कुमार गांव मंगलेहर डा0घर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 14-01-17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह अपने घर के पास साफ-सफाई का काम करके अपने घर आ रही थी तो ललिता पत्नी हरदेव सिंह, शीतला देवी पत्नी कृष्ण चन्द गांव मंगलेहर डा0 घर चोलथरा, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की है । मु0आ0 विजय कुमार नं0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले की जांच कर रहे है ।

4. जीव जन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामलाः-

1). अभियोग संख्या 12/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 289 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में कृष्ण लाल सुपुत्र मंगत राम गांव फागला डा0घर मलोह त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 01-01-17 को इसने अपने पालतू बैल व गाय अपनी गऊशाला के बाहर बांधे थे तो रतन लाल सुपुत्र चमारू राम का पालतू कुता जो पागल हो गया है ने इसके एक बैल व गाय को काट दिया । जिससे दिनांक 13-01-17 को इसके उपरोक्त पशु पागल हो गये है । स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।  

6.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 110 मोटर वाहन नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व उलंघनकर्ताओं से मु0 16,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 19 चालान किये व 1900/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत  02 चालान किये गये । 

 

                                                                                            

                                                                                                पुलिस अधीक्षक

                                                                                                मण्डी, जिला मण्डी हि0प्र0

No comments:

Post a Comment