Saturday, February 4, 2017

CRIME REPORT ON 04 FEB.

1. लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने व कर्तव्य निर्वहन करते समय उपराधिक हमला, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.       अभियोग संख्या 27/17 दिनाक 04.02.2017 अधीन धारा 341,353,332,186,504,506,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मानक मु0आ0 राजीव कुमार की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 3/4.02.17 मध्य रात्रि को वह आ0 पवन कुमार के साथ साउली खड्ड वीट में गश्त डियूटी पर था तो उस समय दो व्यक्ति पवन दीक्षित सुपुत्र नरेश दीक्षित निवासी अखाड़ा बाजार कुल्लु व अमित शर्मा सुपुत्र सुभाष शर्मा निवासी माडल टाऊन मनाली ने इनके साथ डियूटी के दौरान गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकिया दी तथा इनकी वर्दियां भी फाड़ दी । उपरोक्त दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है । उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2. लोक मार्ग में बाधा डालने का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 26/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा 283 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0 आ0 निरमल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह द्वारा दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.02.17 को समय करीब 01.15 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पण्डोह बाजार में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो पाया कि सोनू सूद सुपुत्र महेश कुमार गांव व डा0घर पण्डोह त0 सदर मण्डी जिला मण्डी ने अपनी रेहड़ी सड़क के किन्नारे लगाकर अन्डे व चिप्स इत्यादि बेच रहा था जिससे सार्वजनिक रास्ते व यातायात में बाधा पंहुच रही थी । मु0 आ0 निरमल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामला-

1. अभियोग संख्या 31/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता बिमला        देवी पत्नी घौना राम गांव बरनोट डा0घर रोपड़ी त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.02.17 को जब यह अपने खेतों से काम करके वापिस घर जा रही थी तो ओम चन्द सुपुत्र कान्शी राम ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की है, जिससे इसे चोटें आई है । स0उ0नि0 त्रिलौक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा 39 (1)A आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी निहरी द्वारा दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.02.17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बैहली में गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर राज कुमार सुपुत्र हरि राम गांव बैहली डा0घर चौकी त0 निहरी जिला मण्डी की करियाना दुकान की तलाशी ली, दौराने तलाशी 4 बोतलें देशी शराब राज कुमार के कब्जे से बरामद की ।  स0उ0नि0 पुष्प देव शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 5. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 232 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  29,600/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 13चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                                                                                      

 


 

 

No comments:

Post a Comment