Wednesday, February 8, 2017

CRIME REPORT ON 08 FEB.

                                                 

1. एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 32/17 दिनाक 07-02-2017 अधीन धारा 20, 29-61-85 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में स0उ0नि0 आन्नद किशोर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 07-02-17 को समय करीब 11.45 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डियूटी पर सुखीबाईं में मौजूद था तो उसी समय एक एच0आर0टी0सी0 की बस नं0 HP 66- 3485 कुल्लु की तरफ से आई । उपरोक्त बस को रोककर चैक किया तो बस में बैठे हिमाशुं श्रीमल सुपुत्र मनमोहन श्रीमल निवासी 1649 धोसिया का रास्ता घूगंरू वाली की गली चौकीघाट जयपुर राजस्थान तथा बबलू सुपुत्र यामनी कुरैशी निवासी 5005 संजय मार्केट पीछे की गली का कोठा सिटी जयपुर राजस्थान के कब्जे से 396 ग्राम चरस बरामद की तथा उपरोक्त दौनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है । स0 उ0 नि0 आन्नद किशोर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । उपरोक्त आरोपियो को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को माननीय अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिये जिन्हें दिनांक 10-02-17 को दोबारा माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।

2. लोकसेवक के आदेशों की अवहेलना पर गिरफ्तारी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 17/17 दिनाक 07-02-2017 अधीन धारा 174Aभा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि खेम राज सुपुत्र घिन्दरो राम निवासी गांव धरोड़ी डा0घर पन्ताह त0 सलूणी जिला चम्बा जो अभियोग सख्या नं0 19/14 दिनांक 09-02-14 अधीन धारा 379, 201, 34 भा0 द0 सं0 में वांछित था को उप-कारागार चम्बा से हिरासत स्थान्तरित करवाकर थाना जोगिन्द्रनगर लाया गया । उपरोक्त दौषी को माननीय अदालत जोगिन्द्रनगर ने पहले से ही उदघोषित अपराधी घोषित किया था जिसके खिलाफ उपरोक्त अभियोग दर्ज हुआ है । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 खेल कूद प्रतियोगिता पड्डल खेल मैदान में हाकी स्पर्धा से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का शुभ आंरम्भ श्री अजय कुमार यादव (भा0 पु0 से0) महानिरीक्षक मध्य खण्ड ने किया, इस मौका पर उपायुक्त श्री संदीप कदम(भा0 प्र0 से0), खेल कूद उपसमिति के अध्यक्ष एवम् पुलिस अधीक्षक मण्डी श्री प्रेम कुमार ठाकुर (भा0 पु0 से0), अन्य अधिकारी  व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुये । प्रतियोगिता का पहला मैच जिला हाकी संघ मण्डी व  रा0 व0 मा0 पा0 पण्डोह की टीमों के मध्य हुआ जिसमें जिला हाकी संघ मण्डी की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की । दूसरा मैच सुकेत क्लब सुन्दरनगर व रा0 व0 मा0 पा0 (लड़के) मण्डी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें सुकेत क्लब सुन्दरनगर ने 6-1 से जीत हासिल की। तीसरा मैच स्पोर्टस हास्टल (रैड) सुन्दरनगर व पड्डलल स्पोर्टस क्लब की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्टस हास्टल (रैड) सुन्दरनगर ने 6-0 से जीत हासिल की । इस स्पर्धा के अगले कल सेमीफाईनल मुकाबले खेलें जायेगें ।

चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 180 मोटर वाहन उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व उलंघनकर्ताओं से मु0 17,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान किये व 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया । 

 


 

 

No comments:

Post a Comment