रास्ता रोककर व मारपीट का मामला
अभियोग संख्या 30/17 दिनांक 26.2.17 अधीन धारा 341,323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र दुर्गा प्रसाद गांव घन्यूरा डा0 बग्गी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-02-17 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो उसी समय दीपक सुपुत्र महेन्द्र पाल गांव घन्यूरा डा0 बग्गी त0 बल्ह जिला मण्डी ने घन्यूरा में इसका रास्ता रोका व इसके साथ हाकी से मारपीट की । स0उ0नि0 विनोद सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. सड़क हादसे के मामले
अभियोग संख्या 29/17 दिनांक 25.02.2017 अधीन धारा 279, 337, 338 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम सुपुत्र मोती लाल गांव व डाकघर सकरोहा त0बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.2.17 को समय करीब 4 बजे दिन जब यह भंगरोटू से अपनी कार नं0 HP 31C- 1012 की सर्विस करवा कर नारू सड़क पर जा रहा था तो अचानक एक मोटर साइकिल नं0 HP34B-2165 तेज रफ्तारी से आई व इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल चालक विजय कुमार व उसके साथ बैठे राहुल को चोटें आई है । उ0 नि0शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 26.02.2017 अधीन धारा 336,337 भा0द0सं0 पुलिस था बी0एस0एल0 कलोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार सुपुत्र नागेन्द्र पाल गांव बेहरी व डाकघर कोट तह0 जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनां25.2.17 को यह अपनी कार नं0 HP 68AT-9727 में अपने दो दोस्तों के साथ टिखर गांव में गया था। इसने अपनी कार टिखर गांव में सड़क के किनारे खड़ी करी थी तथा इसके दोनों दोस्त कार में ही बैठे रहे और यह शादी में चला गया। जब यह समय करीब 4.00 बजे शाम को शादी से वापिस आया तो इसकी कार 150 फुट ढ़ाक से नीचे गिरी हुई थी। यह हादसा इसके दोस्तों की लापरवाही से हुआ है स0उ0नि । पुष्प देव प्रभारी चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. वन अधिनियम का मामलाः-
अभियोग संख्या 42/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 51वन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 तरसेम सिंह प्रभारी CIA के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.02.2017 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर पण्डोह में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर बाबा सिया त्यागी सुपुत्र बजरंग दास निवासी तीन पीपल पण्डोह जिला मण्डी के कमरे की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 8 टुकड़े जानवर की खाल के बरामद किए । स0उ0नि0 तरसेम सिंह प्रभारी CIA इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं ।
4. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 75 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 9300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment