1. अभियोग संख्या 25/17 दिनाक 09-02-17 अधीन धारा 20 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 वृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09-02-17 को समय करीब 03.52 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डियूटी पर पूंग बैरियर में मौजूद था तो उसी समय एक वोल्वो बस नं0 HP 63- 7553 मण्डी की तरफ से आई । उपरोक्त बस को रोककर चैक किया तो बस में बैठे सागर सैजवाल सुपुत्र बलजील सिंह सैजवाल निवासी 1649 धोसिया का रास्ता घूगंरू वाली की गली चौकीघाट जयपुर राजस्थान तथा बबलू सुपुत्र यामनी कुरैशी निवासी मकान नं0 F-131/80 लाडो सराय थाना पुष्प बिहार नई दिल्ली के कब्जे से 1किलो 200 ग्राम चरस बरामद की तथा उपरोक्त आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है । स0उ0नि0 वृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. बस चोरी व बरादगी का मामला
1 अभियोग संख्या 27/17 दिनाक 10-02-17 अधीन धारा 379 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता अमर सिंह सुपुत्र पाली राम निवासी गांव कंधार डाकघर खुरल त0 सदर जिला मण्डी (हि0 प्र0) हाल चालक हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि वह आज सुन्दरनगर डिपो की बस न0 12जी0 -4640 जो कांगू से सुन्दरनगर वाया कंधार, चाम्बा, देहवीं, डैहर चलती है को लेकर समय 10.15 बजे प्रात: जब डैहर बाजार पहुंचा तो उसने जल-पान के लिये बस को रोका । समय करीब़ 10.30 बजे चाय पीकर वापिस आया तो बस को मौका पर न पाया, उसने बस चोरी की सूचना पुलिस चौकी डैहर में दी जिस पर स0उ0नि0 जीत सिंह ने प्रभारी चौकी ने इस सन्दर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया व उनके आदेशानुसार सभी थाना चौकियों को सुचित करके नाकाबन्दी की व अपनी टीम जिसमें आरक्षी अशोक कुमार व ललित कुमार शामिल रहे ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुये बस को भवाणा नजदीक जड़ोल में आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बिट्टु सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द गांव व डाकघर डैहर त0 सुन्दरनगर के साथ पकड कर गिरफ्तार किया । बस की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है । आरोपी को अगले कल अदालत में पेश किया जायेगा । स0उ0नि0 जीत सिंह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग संख्या 12/17 दिनाक 09-02-17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गुप्त राम सुपुत्र भादरू राम निवासी माहुनचड डा0घर पियुड त0 जिला कुल्लु की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09-02-17 को यह अपनी कार नं0 HP 12- 0638 में सैंज से अपने घर जा रहा था जब यह औट टनल के पास पंहुचा तो एक कार पीछे से आई व इसकी कार को टक्कर मार दी तथा उसके बाद एक मोटरसाइकिल इनफिल्ड को भी टक्कर मार दी तथा चालक मौका से गाड़ी सहित फरार हो गया । इसस टक्कर से मोटरसाखिल चालक व उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई है । मु0आ0 अनिल कुमार पुलिस अन्वेष्णाधिकारी पुलिस छाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. आबकारी अधिनियम का मामला-
1. अभियोग संख्या 21/17 दिनाक 09-02-17 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में निरीक्षक अमर सिंह इन्चार्ज विशेप अन्वेषण अपराध इकाई मण्डी के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 09.02.17 को समय करीब 07.15 बजे रात जब यह रती पुल पर मौजूद था तो इसे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चमन लाल सुपुत्र स्व0 कर्म दास निवासी जगरात डा0घर बाल्ट त0 बल्ह जिला मण्डी ने अपनी करियाना की दुकान में अवैध शराब रखी है जिस पर अपरोक्त दुकान की तलाशी ली तो उसकी दुकान से 09 बोतलें देशी शराब व 5 बोतलें बीयर की बरामद हुई। निरीक्षक अमर सिंह इन्चार्ज विशेप अन्वेषण अपराध इकाई मण्डी इस अबियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
4. विधि विरूद्ध जमाव, बल्वा व अपराधिक अतिचार तथा मानव जीवन को खतरे का मामले-
1. अभियोग संख्या 12/17 दिनाक 09-02-17 अधीन धारा 341, 143, 336 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना करसोग में स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 09.02.17 को समय करीब 1.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ बारल पुल के पास मौजूद था तो पूर्व विधान सभा सदस्य हीरा लाल के नेतृत्व में करीब 150 भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अवैध रूप से इकठ्ठे हो गये ओर रास्ता व रोड को अवरूद्ध कर दिया तथा हिमाचल सरकार के विरूद्ध में नारेबाजी शुरू कर दी व रोड पर खड़े वाहनों व लोगों के सामने माननीय मुख्यमन्त्री का पुतला भी जलाना शुरू कर दिया जिसे मानव जीवन व सम्पति को खतरा पैदा हुआ । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
5. आपाराधिक अनाधिकारप्रवेश व चोरी का मामला
2. अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 09-02-17 अधीन धारा 447, 379 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता दीवान चन्द सुपुत्र श्री शुक्रू राम गांव वीरन डाकघर खनियोल बाबरा त0 करसोग जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09.02.17को समय करीब 10.00 बजे सन्त राम सुपुत्र श्री तुलसी राम उसके खेतों में घुस गया और हरे पेड़ो को काट कर चुरा ले गया । मु0 आ0 तेज राम न0 55 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
6. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामला-
1. अभियोग संख्या 35/17 दिनाक 09-02-17 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता सुरजन राम सुपुत्र मस्तु राम निवासी गांव रसेहड़ डा0घर मसेरन त0 सरकाघाट जिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 09.02.17 को समय करीब 6.00 बजे शाम यह रोशन लाल की दुकान पर बैठा था जब यह वहां से जाने लगा तो विनीत कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे इसे चोटें आई है। स0उ0नि0 त्रिलोक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
7. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -
आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता पड्डल खेल मैदान में फुटबाल स्पर्धा शुरु हुई इस प्रतियोगिता का शुभ आंरम्भ श्री हितेश लखनपाल उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी ने किया ने किया, इस मौका पर अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुये । प्रतियोगिता के सभी मैच नाकआउट आधार पर खेले जायेंगे तथा प्रतियोगिता का पहला मैच ग्रीन लैण्ड व अलटडीकोड मण्डी के मध्य खेला गया जिसमें ग्रीन लैण्ड मण्डी ने 2-0 जीत हासिल की । दूसरा मैच पुणे एफसी व आल-यु-नीड के मध्य खेला गया जिसमे आल-यु-नीड ने 2-1 जीत हासिल की। तीसरा मैच भीमाकाली व सिकिम्म एफसी के मध्य खेला गया जिसमें सिकिम्म एफसी ने 3-0 से विजय हासिल की । चौथा मैच गागल एफसी व ट्रम्प एफसी (बी0)के मध्य खेला गया जिसमें ट्रम्फ एफसी (बी0) ने 1-0 से विजय हासिल करी । पांचवा मैच रैजर क्लब मण्डी व सुन्दरनगर रैड के मध्य खेला गया जिसमें सुन्दरनगर रैड ने 4-0 से विजय हासिल की ।इस स्पर्धा का छठा मैच ट्रम्फ एफसी(ए0) व बल्ह बैली के मध्य खेला गया जिसमें ट्रम्फ एपसी(ए0) ने 4-0 से विजय हासिल की । इस स्पर्धा के अगले कल मुकाबले खेलें जायेगें ।
8.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 183 मोटर वाहन उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व उलंघनकर्ताओं से मु0 20,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान किये व 500/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।
No comments:
Post a Comment