Friday, March 3, 2017

CRIME REPORT ON 03 MARCH


1. एन0डी0पी0एस0 के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 47/17 दिनांक 02.03.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में स0उ0नि0  रमेश कुमार के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि 02.03.17 को समय करीब 8.20 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो  साथ भियूली पुल के पास गश्त डियूटी पर मौजूद था तो उसी समय एक व्यक्ति पैदल भियूली पुल के पास आ रहा था वह पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया जिससे रोककर पूछताछ कि तो उसने अपना नाम राजेन्द्र कुमार सुपुत्र अतर सिंह मकान नं0 226/1/13 गुरूद्वारा मुहल्ला मण्डी त0 सदर जिला मण्डी बतलाया जिसकी तलाशी की गई तो दौराने तलाशी उसके कब्जे से 15 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0  रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 19/17 दिनांक 02.03.2017 अधीन धारा 325, 323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  अशीष कुमार सुपुत्र तिलक राम निवासी बालिगी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.02.17 को समय करीब 12.40 बजे दिन जब यह ततापानी में मौजूद था तो उसी समय बन्टी सुपुत्र तीता राम गांव व डा0 ततापानी त0 करसोग जिला मण्डी वहां आया व इसके साथ लात- मुक्कों  के साथ मारपीट की जिससे इसे गम्भीर चोटें आई है । स0 उ0 नि0 स्वरूप राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

2. अभियोग संख्या 27/17 दिनांक 03.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोशनी देवी पत्नी पदम देव निवासी चयुण्ड पैडी डाकघर पोडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17 को समय करीब 9.00 बजे रात यह अपने घर में लगी बिजली की सर्विस तार से अस्थाई बिजली की तार को खोल रही थी तो तार खोलने के कारण सिंह राम के परिवार ने इसके साथ गाली गलौच, डण्डे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । जिस कारण इसे चोटें आई हैं। । स0उ0नि0पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

3. अभियोग संख्या 25/17  दिनांक 03.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504  भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  प्रेम सिंह पुत्र श्री हरवाज सिंह  निवासी गाँव व डाकघर ब्राँग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17 को समय करीब 04.00 बजे दिन जब यह अपने खेतों की तरफ जा रहा था तो संतोष कुमार पुत्र श्री मस्त राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। उ0नि0 जय लाल प्रभारी थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. अभियोग संख्या 50/17  दिनांक 03.03.2017 अधीन धारा 323, 504, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  कुलदीप शर्मा सुपुत्र स्वरूप शर्मा निवासी मकान नं0  175/12 राम नगर मण्डी त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.03.17 को समय करीब 8.00 बजे सुबह जब यह सब्जी मण्डी पुलघराट जा रहा था तो उसी समय सुनील कुमार सुपुत्र ओम चन्द निवासी दरकालग डाकघर मसेरन त0 सरकाघाट जिला मण्डी इसके पास आया व इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

5. अभियोग संख्या 26/17  दिनांक 02.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504  भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी एक शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी पत्नी स्व0 जीवन लाल निवासी लोअर चौक डाकघर महादेव त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17 को समय करीब 8.00 बजे सुबह जब शिकायतकर्ता अपनी गऊशाला में काम कर रही थी तो इसने देखा कि एक व्यक्ति इसकी जमीन में खुदाई कर रहा था तो जब इसने उसे रोकने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच व मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

6. अभियोग संख्या 49/17  दिनांक 03.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  चेतन ठाकुर सुपुत्र गयाहरू राम निवासी मकान नं0 117/3 पैलेस कालोनी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17 को समय करीब 9.45 बजे रात जब यह सूद प्रोविजनल स्टोर में मौजूद था तो एक बिना नम्बर की गाड़ी वहां पर रूकी तथा उसके अन्दर से तीन अज्ञात व्यक्ति बाहर उतरे व इसके साथ गाली गलौच तथा मारपीट  की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 अच्छर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

 3. आगजनी का मामला -

1.         अभियोग संख्या 48/17  दिनांक 03.03.2017 अधीन धारा 436 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेतन वैद्य सुपुत्र कमल किशोर  निवासी मकान नं0 23/9 भगवान मुहल्ला त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17 को इसने अपनी कार नं0  HP 33A-7858 पंचवक्त्र मन्दिर के पास खड़ी करके घर चला गया था समय करीब 10.00 बजे रात इसने पंचवक्त्र मन्दिर की ओर से चिल्लाने की आवाज सुनी जिस पर यह भी पंचवक्त्र मन्दिर की ओर गया तो इसने देखा कि वहां पर रह रहे लोगो की झोपड़ियो  में आग लग गई थी तथा इसकी उपरोक्त कार भी इक तरफ से पूरी जल गई थी । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

4. चालानः-

1.         मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 138 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 14,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 04चालान किये व 400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 05 खनन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 7600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।                                                                                            

                                                                                     

 

 

 

No comments:

Post a Comment