Monday, March 6, 2017

CRIME REPORT ON 06 MARCH

1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 49/17 दिनांक 06.03.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 ND&PS Act थाना सुन्दरनगर में उ0नि0 मनमोहन सिंह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 06.03.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुँघ में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीव 12.30 बजे दिन एक बस नं0 PB12Q-9956 मण्डी की तरफ से आई जब इन्होने इस बस को रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग बस में सफर कर रहे युवकों नीरज कुमार सुपुत्र श्री सतीश कुमार निवासी 69 न्यू विकास पुरी जालन्धर, अश्वनी कुमार सुपुत्र श्री मदन लाल निवासी 402 मोहल्ला सतोंकपुरा होशियारपुर रोड जालन्धर( पंजाब) जो सीट नं0 30,31 पर बैठे थे के कब्जा से 692 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई है। उ0नि0 मनमोहन सिंह  अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 36/17 दिनांक 06.03.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 ND&PS Act थाना बल्ह में मुख्य आरक्षी  टेक चन्द के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.03.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नागचला में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजुद था तो समय करीव 09.35 बजे रात एक बस नं0 PB02CR 6192 मण्डी की तरफ से आई जब इन्होने इस बस को रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग बस में सफर कर रहे युवकों गुरदित्ता सिंह सुपुत्र श्री सुरजीत सिंह निवासी 152 मुहल्ला 22 ईकर तह0 व जिला बरनाला और अंकुश सिगंला  सुपुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी बी0-VIII वार्ड नं0 24 डेरा बस्सी गुडडा सिंह गुरूद्वारा तह0 व जिला बरनाला ( पंजाब) जो सीट नं0 33,34 पर बैठे थे के कब्जा से 661 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी  टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 13/17 दिनांक 05.03.2017 अधीन धारा 20-61/85 ND&PS Act थाना पधर में स0उ0नि0 रमेश कुमार के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.03.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पाखरी में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजुद था तो समय करीव 06.30 बजे शाम एक व्यक्ति पैदल मण्डी की तरफ से आया जब इन्होने इस व्यक्ति को रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग रणजीत सिंह सुपुत्र श्री पन्जकु राम निवासी पाखरी डा0 टाण्डू जिला मण्डी के कब्जा से 30 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई है। स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

2.  सिंचन संकर्म को क्षति, रास्ता रोकना, मारपीट, गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी के मामले­:-

1.  अभियोग संख्या 14/17 दिनांक 06.03.2017 अधीन धारा 430,504,506, भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम सिंह पुत्र श्री शेर सिह निवासी गांव धमच्याण डा0 थल्टूखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.03.2017 को समय करीब 02.00 बजे दिन यह पानी के स्त्रोत से अपने घर के लिए पाईप लाईन बिछा रहा था तो बुद्धि सिंह निवासी धमच्याण ने इसकी पानी की पाइपें तोड़ दी और इसके साथ गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी ठाकुर सिंह, अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 05.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रूको देवी पत्नि श्री हरी सिंह निवासी भरोला डा0 सैथंल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.03.17 को समय करीब 12.00 बजे दिन इसकी बहू गौशाला के पास कपडे धो रही थी व उसने  कपङे धोकर पानी फैंका व वापिस घर आ रही थी तो रानी देवी और उसकी बेटी ज्योति ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व पत्थरों से मारपीट जिससे इसको चोंटे आई हैं। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सङक हादसे का मामलाः-

1. .  अभियोग संख्या 28/17 दिनांक 06.03.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नितीश सैणी सुपुत्र श्री शिव राम सैणी निवासी गाँव रोपा डा0 भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 05.03.17 को यह समय करीब 10.10 बजे सुबह टेल कंट्रोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर घर जाने के लिये खडा था तो उसी समय इसने देखा कि स्कुटी न0 HP 33-6507 का चालक धनोटु की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आया व लापरवाही से स्कुटी चलाते हुये स्कुटी पर से नियंत्रण खो दिया व सङ्क के किनारे गिर गय़ा जिस कारण स्कुटी पर सवार दोनों व्यक्तियों को चोंटे आई हैं। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है।

 4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 123 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 20,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 17 चालान किये व 1700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 400 रुपये जुर्माना वसूल किया।                                                                                    

 

 

 

No comments:

Post a Comment