Wednesday, March 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 MARCH


1. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.अभियोग सँख्या 37/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 341, 323,506 भा0 द0 सं0  के तहत  पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता मंगलु राम सुपुत्र लब्बु राम  निवासी भलोग डा0 भन्थेल त0 व थाना करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.03.2017 को समय करीब 08.00 बजे जब यह अपने घर सुलराल जा रहा था तो केशव राम सुपुत्र तुलसी राम निवासी भलोग डा0 भन्थेल त0 व थाना करसोग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 कृण्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 36/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 451, 323,506 भा0 द0 सं0  के तहत  पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता चुनी लाल सुपुत्र कांशी राम  निवासी नैहरा डा0भन्थेल त0 व थाना करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28-03-2017 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह अपने घर के आँगन में बैठा था तो रुप सिंह सुपुत्र  निवासी नैहरा डा0 भन्थेल त0 व थाना करसोग शिकायतकर्ता के आँगन में आकर इसके साथ मारपीट की व  व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  आबकारी अधिनियम के मामलें -

1.         अभियोग सँख्या 54/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.17 को 10.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियुटी मुकाम कुफरी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर बंशी राम सुपुत्र दुत्तु राम निवासी कुफरु डा0 द्राहल त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें अग्रेजी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.    अभियोग सँख्या 53/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.17 को 11.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम कुफरी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द सुपुत्र गैहरु राम निवासी कुफरु डा0 द्राहल त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी को तलाशी के लिये रोका तो उसके कब्जा से 24 बोतलें अग्रेजी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग सँख्या 74/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना सदर में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम जरल में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर भुषण सुपुत्र रुप सिंह  निवासी सोजा डा0 पण्डोह त0 व थाना सदर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 12 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 4.    अभियोग सँख्या 35/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना करसोग में स0उ0नि0 कृण्ण लाल के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम नालागली में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश सुपुत्र बहादरु राम  निवासी कुफरी धार डा0 व  थाना करसोग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 कृण्ण लाल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 20/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संजु राम सुपुत्र डागी राम  गांव कोरतांग डा0 शिल्हबधाणी त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-03-17 यह ग्राम पंचायत झटीगंरी में उपस्थित था तो को समय करीब 1.30 बजे दिन अनु राम नाम ने बतलाया कि ग्रांम पंचायत प्रधान लटराण की प्रधान सावित्री देवी की सडक दुर्घटना हो गई है जिस पर में मौका पर गया तो सावित्री देवी सङक पर लहुलुहान पडी थी तो उसने बतलाया कि उसने गाडी न0 एच0पी0 76-0512 में झटींगरी से लिफ्ट ली थी लेकिन कार चालक कार को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था जिस कारण उसने कार सङक से नीचे फैंक दी। जिस कारण उसे चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी ठाकुर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहै हैं।

4. धोखाधडी का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 34/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रोमिला पत्नी श्री तेज राम निवासी गाँव बधारनु डा0 करसोग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वर्ष 2014 में हिमाचल कन्सलटैंसी आर्गेनाइजेशन लिमिटेड ने SC/ST की महिलाओं के लिये  फल प्रसंस्करण की ट्रेनिंग करवाई थी परन्तु वास्तव में कम्पनी ने ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं चलाई है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सिंचन संकर्म को क्षति , सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने का मामलाः-

1. . अभियोग सँख्या 63/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 430,432 भा0द0सं0  व 3 PDP Act पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री कुलदीप कुमार गुप्ता JE IP&H Div. डैहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.03.2017 को रितु देवी , दया देवी, चिन्ती देवी , सत्या देवी व वीना देवी निवासी गाँव लाहड ने  लाहङ में IP&H विभाग की लगी सरकारी पानी की पाईपों को तोड दिया है। स0उ0नि जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 247 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 28,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 39 चालान किये व 3900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 06 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,400 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

No comments:

Post a Comment