सड़क हादसे के मामला-
1. अभियोग संख्या 30/17 दिनांक 11.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 के तहत थाना बी0एस0एल0 कलोनी में शिकायतकर्ता देवेन्द्र कुमार सुपुत्र नोखु राम निवासी पन्डार डाकघर बरोखड़ी त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11.03.17 को समय करीब 04.45 बजे सुबह ग्राम पंचायत प्रधान घरोट ने बताया कि एक नैनो कार नं0 HP34B-2662 पन्डार के पास गिर गई है तो यह 2-3 और लोगों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि नैनो कार नं0 HP34B-2662 पन्डार में सड़क से नीचे गिर गई है जिससे कार में बैठे दो लोगो को चोटें आई है ।यह हादसा कार चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है।
2. चालानः
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 248 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 32,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 22 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 2300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है । खनन अधिनियम के अन्तर्गत 03 चालान खनन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के किये हैं ।
No comments:
Post a Comment