Thursday, March 9, 2017

CRIME REPORT ON 09 MARCH


1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 54/17 दिनाक 08.03.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उ0नि0 कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर के द्वारा पंजीकृत थाना हुआ है कि  दिनांक 08.03.2017 को समय करीव 7.30 बजे रात जब ये अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजूद थे तो उसी समय एक कार न0 HP 24 D 0204 मन्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चौक किया तो गाडी में बैठे पाँच युवकों क्रमशः गुलशन पुत्र हरी सिंह निवाली गाँ0 डडौर डा0 ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी , आशीष गुलेरिया पुत्र श्री हरदेव सिंह गाँ0 अरठी डा0 भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी , जीवन पुत्र जीत राम निवासी गाँ0 ढाँगू डा0 नौरचौक तहसील बल्ह , अखिल जम्वाल पुत्र मान सिंह गाँ0 मानपुर डा0 भंगरोटु तहसील बल्ह व देवेश जम्वाल पुत्र चमन लाल गाँ0 चलखा डा0 भंगरोटू के कव्जा से 49 ग्राम चरस बरामद की है। जिन्हें उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार करके धारा 41(1) का नोटिस देकर छोडा गया है । उ0नि0 कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस मामले का  अन्वेषण कर रहे है।

2. अभियोग सँख्या 51/17 दिनांक 09.03.2017 अधीन धारा 20-61/85 ND&PS Act थाना सुन्दरनगर में मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 09.03.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुँघ में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीव 02.00 बजे दिन एक बस नं0 HP66-3814 मण्डी की तरफ से आई जब इन्होने इस बस को रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग बस में सफर कर रहे युवक जय किशन सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी 27/ख गाँव कोलर ब्लाक न0 34 थाना पावंटा साहिब जिला  सिरमौर के कब्जा से 188 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

2. बल्वा, रास्ता रोककर, गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 36/17 दिनांक 08.03.2017 अधीन धारा 147,149,323 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  दिनेश कुमार  सुपुत्र श्री रमेश कुमार  निवासी गाँव ढुग डा0 मकरीडी तहसील जो0नगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  दिनांक 08.03.2017 को समय करीब 02.00 बजे दिन जोनु, नकुल निवाली डोहग व विजय कुमार और चार पांच अन्य व्यक्तियों ने जोगिन्द्रनगर बस अड्डा में साथ मिलकर लात मुक्कों से मारपीट की है।स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का  अन्वेषण कर रहे है।

2. अभियोग संख्या 37/17 दिनाक 08.03.2017 अधीन धारा 341,323,147,149,149,504,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  नकुल सुपुत्र श्री मेहर सिंह निवाली गाँव व डा0 डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि  दिनांक 08.03.2017 को पंकज, रामू, शेखर व दो अन्य व्यक्तियों साथ मिलकर जोगिन्द्रनगर बस अड्डा में आये और इसके व इसके दोस्तों  जोनू व विजय के साथ लात मुक्कों व दराटी से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का  अन्वेषण कर रहे है।

 

3. सङक हादसे के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 38/17 दिनांक 08.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना बल्ह में  शिकायतकर्ता मेघ सिंह सुपुत्र सन्त सिंह गांव बगला व डा0घर0 बडसू  के शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08/03/17 को समय करीब 01.00 बजे दिन लोअर  बगला में  था तो उस समय एक मोटर साईकिल न0 PB02 AJ 9395 नेरचौक की तरफ से बडी तेज रफतारी से आई  और सडक किनारे चल रही श्री मति माया देवी को   टक्कर मार दी  जिससे उसे चोटे आई हैं व मोटरसाईकिल चालक मौका से भाग गया। उ0 नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस मामले का  अन्वेषण कर रहे है।

 

2. अभियोग संख्या 53/17 दिनांक 8/03/17अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 के तहत थाना  सदर  में  शिकायतकर्ता मोहन सिंह सुपुत्र  स्वर्गीय  श्री अमर सिंह  मकान न0 244/13 पडडल मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 08/03/17 को  समय करीब   6.30 बजे शाम अपने घर जा रहा था  तो बस अडडा के पास बस  HRTC बस न0  HP65-4727 के चालक ने  गाडी को रिवर्स करते  वक्त टक्कर मार दी है जिससे इसकी बाई टांग में चोट आई  है । यह हादसा बस चालक नवीन कुमार सुपुत्र रुप लाल निवासी गुरुकोठा की लापरवाही के कारण हुआ है ।  स0उ0नि0 रमेश कुमार इस  मामले का  अन्वेषण कर  रहे हैं।

 

4. पति के रिश्तेदारों द्वारा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

 

1. अभियोग संख्या 53/17 दिनांक 9/03/17अधीन धारा 498 ए0, 504, 506 व 34 भा0द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट में  शिकायतकर्ता  निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है  कि  उसकी शादी वर्ष 1991 में   पवन कुमार के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार  हुई थी,  लेकिन शादी के बाद उसका पति , सास व सपुर उसे मानसिक व शारीरिक रुप से परेशान करते है व दहेज की मांग करते हैं ।स0उ0नि0 त्रिलोकचन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट   इस मामले का  अन्वेषण कर रहे है।

 

5.  चालानः

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 154 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  23,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 02 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment