रास्ता रोककर मारपीट के मामले
1 अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता मनीष कुमार सुपुत्र श्री भगत राम गांव व डाकघर घिरी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी द्वारा पंजीकृत थाना किया गया कि दि12/03/17 को जब वह अपने दोस्तो कैलाश कुमार व गोपाल सोनी के साथ भगयार नामक स्थान पर उपस्थित था तो उस समय कुमार चन्द प्रधान ग्रांम पंचायत चैलचौंक अपने लड़के जतिन्द्र कुमार के साथ आया व उसके व उसके दोस्तों के साथ मारपीट करी जिस कारण उन सभी को चोटें आई हैं। मु0आ0 हरि सिंहन0 407 अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2 अभियोग संख्या 23/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 341, 323,506 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता रवि सिंह सुपुत्र श्री हेम राज गांव व डाकघर रन्धाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दि12/03/17 को समय 5 बजे शाम वह अपने दोस्तों हितेश कुमार, विरेन्द्र कुमार व चुन्नी लाल के साथ मदोगलू की तरफ जा रहा था तो किन्ही अन्जान व्यक्तियों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 हंस राज न0 92 अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
3 अभियोग संख्या 24/17 दिनांक 13/03/17 अधीन धारा 341, 323, 147, 149 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्री नरोतम सिंह सुपुत्र नरपत राम गांव भुरला डाकघर जाछ त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय 5 बजे शाम वह अपने दोस्तों कौल सिंह, देशराज, घनश्याम व प्रवीण कुमार के साथ अपने घर गाडी में आ रहा था तो जब वह जहल के पास पहुंचा तो नवीन कुमार , गोलू, जीतू, गग्गु व भालू ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 हेम सिंह न0 37 अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
4 अभियोग संख्या 25/17 दिनांक 13/03/17 अधीन धारा 341, 323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्री राजू सुपुत्र गोपी सिंह गांव छपराहन डाकघर सैंज त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय 6 बजे शाम नरेश कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 हरि सिंह न0 407 अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
5 अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्री टेक चन्द सुपुत्र दिन्दरु राम गांव मन्दिर टाण्डा डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय 7.30 बजे शाम तुलसी राम ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । जिससे इसे चोटें आई हैं । उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
6 अभियोग संख्या 53/17 दिनांक 13/03/17 अधीन धारा452,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री डाहलू राम सुपुत्र तुलसी राम गांव सोर डाकघर बटवाडा त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय 11.00 बजे रात टेक चन्द इसके कमरे में घुसा व इसके साथ मारपीट , गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी ।मु0 आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
7 अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 13/03/17 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता श्रीमति विमला देवी पत्नी वकील सिंह गांव चुल्हा डाकघर तुलाह त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय 6.00 बजे शाम ज्यातिप्रकाश ने इसका रास्ता रोककर इसके व इसके बेटे के साथ मारपीट करी है । स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
लापरवाही से नुक्सान पहुंचाने का मामला
1 अभियोग संख्या 42/17 दिनांक 13/03/17 अधीन धारा 336, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमति सरस्वती देवी पत्नी श्री विहारी लाल गांव बन्गोट डाकघर सिध्याणी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि13/03/17 को वह अपने पति के साथ बस न0 एच0पी0 67ए0-1015 में बैठ कर नेरचौक से रति पहुची जब वह बस से उतर रही थी तो चालक ने बस को चलाना शुरु किया जिससे वह नीचे गिर गई जिससे इसे चोटे आई हैं । मु0आ0 विकास कुमार न0 540 अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
सडक दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री श्याम लाल गांव खान्दला डाकघर कुम्मी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय करीब 2.45 बजे दिन वह अपने भाई के साथ मोटर साईकिल न0 एच0पी0 33डी0-6003 में बैठ कर डडौर वाया फोरलेन जा रहा था जब वह चलाखा (डडौर) के पास पहुंचा तो पीछे से एक कार न0 एच0पी033डी0-8934 आई व इसके मोटर साईकिल व एक अन्य कार को टक्कर मार इस टक्कर से इसे व इसके भाई को चोटे आई हैं । कार चालक मौका से फरार हो गया । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2 अभियोग संख्या 52/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री लाल सिंह सुपुत्र श्री शम्भु राम गांव चौक डाकघर महादेव त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय करीब 4.30 बजे दिन तरोट नजद कनैड के पास एक ट्क न0 एच0पी0 31ए0- 0317 सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफतारी से आया व मण्डी की तरफ से आ रही कार न0 एच0 पी0 31सी0 2374 को टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । नि0 लोकेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3 अभियोग संख्या 57/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 279, 337,304ए0 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विकास सुपुत्र श्री ओम प्रकाश गांव रकतल डाकघर तुलाह त0 जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय करीब 1.45 बजे दिन वह अपने दोस्त के साथ पडडल गुरुद्वारा के पास मौजूद था तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी033 डी0-1102 भयुली की तरफ से तेज रफ्तारी से आई व सडक में गिर गई जिससे मोटरसाईकिल में बैठे दो लडकों को चोटे आई । दौराने इलाज क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी में एक लडके की मौत हो गई व दूसरा अस्पताल में उपचाराधीन है ।स0उ0नि0 रमेश अन्वेषणाधिकारी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4 अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 12/03/17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता श्री थापा राम सुपुत्र श्री धनी राम गांव बनाला डाकघर व त0 औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि12/03/17 को समय करीब 1.15 बजे दिन वह बनाला में मौजूद था तो उसने एक ट्रक को कुल्लु की तरफ जाते देखा उसी समय एक मोटरसाईकिल कुल्लु की तरफ से आई व मोटरसाईकिल चालक ने अपना नियन्त्रण मोटरसाईकिल से खो दिया व टिप्पर को टक्कर मा र दी जिससे मोटरसाईकिल में बैठे दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं । नि0 लोकेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । स0उ0नि0 हरि सिंह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
सार्वजनिक रास्ता पर वाधा का मामला
1 अभियोग संख्या 20/17 दिनांक 13/03/17 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग में उ0नि0 अश्वनी कुमार पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दि13/03/17 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ कुत्थी की तरफ गश्त पर था तो दौराने गश्त उसने पाया कि विजय कुमार सुपुत्र श्री सुरिन्द्र कुमार गांव नारली द्वारा दो कारें सडक के बीचों-बीच पार्क करना पाई गई करी जिसके कारण आम जनता व गाडियों की आवाजाही वाधित हो रही है ।उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
चालानः
1 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 87 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 9400 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 02 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment