Saturday, March 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 MARCH

1. व्यपहरण, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 33/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 363, 323, 506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता ललित कुमार सुपुत्र रूप लाल निवासी परयाल डाकघऱ समौड़ त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.03.17 को समय करीब 12.15 बजे रात यह चिन्त राम के साथ अपनी गाड़ी नं0 HP 86-9009 में रेल चौक से जंजैहली जा रहा था उसी समय ¾ अज्ञात व्यक्ति टैम्पो में आये व इनको पकड़ कर अपने टैम्पो में 3 कि0मी0 मगरूनाला की तरफ ले गये जहां इन लोगों ने इसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 रूप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 07/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 363, 366 भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता योगराज सुपुत्र लोहारू राम निवासी बिहनधार डाकघर घ्राण त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी पोती पण्डोह स्कूल गई थी जो घर वापिस न आई है । इसे पुरा शक है कि चन्द्रदेव सुपुत्र वीर सिंह निवासी स्पराई डाकघर शिवाबदार त0 सदर जिला मण्डी ने इसकी पोती को शादी के इरादे भगा कर ले गया है । स0उ0नि0 मदन गोपाल अन्वेष्णाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. गृह अतिचार, मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-

1. अभियोग सँख्या 49/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 451, 504, 506, 427 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता चमन लाल सुपुत्र प्रेम लाल निवासी नेरचौक त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.03.17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपनी दुकान पर मौजूद था तो बीकू इसकी दुकान पर आया व इसके आईस्क्रीम कांउटर का शीशा तोड़ दिया तथा उसके बाद इसको गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग सँख्या 29/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 451, 323, 506, 427, 34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता टिक्कम राम सुपुत्र झाबे राम निवासी रंगाहर डाकघर महोग त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह कटान्धा में शराब की दुकान में सेल्समैन है दिनांक 24.03.17 को समय करीब 11.00 बजे रतन लाल सिंह सुपुत्र शिव लाल निवासी शिली सेरी व दीप राम सुपुत्र कांशी राम निवासी रगाहर डाकघर महोग त0 लारसन इसकी शराब की दुकान में आये व तोड़ फोड़ की तथा इसे साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 34/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 384, 323, 427, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता विजय कुमार सुपुत्र तुला राम निवासी धधौण डाकघर छतरी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 24.03.17 को यह शराब वितरण करने मण्डी से छतरी गाड़ी में जा रहा था तो समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह रेल चौक के पास पंहुचा तो उसी समय एक गाड़ी नं0 HP 86-9009 पीछे की ओर से आई जिसमें 4 अज्ञात व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने नीचे उतर कर इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की व गाड़ी में रखी शराब की पेट्टियां भी नीचे गिरा दी तथा इसकी गाड़ी के कागज भी ले गये । स0उ0नि0 रूप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

4. अभियोग सँख्या 35/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 448, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता तारी देवी सुपुत्री स्व0 श्री मोती राम निवासी डिमकतारू डाकघर संगलवारा त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.02.17 को जब यह शिमला गई थी दिनांक 23.03.17 को जब यह अपने घर पंहुची तो देखा की इसके चाचा ने इसके घर के ताले तोडकर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था , जब इसने ऐसा करने का कारण पूछा तो इसके चाचा ने इसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रूप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोगग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. आबकारी अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 47/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मोहनघाटी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर कृष्ण चन्द सुपुत्र राम सिंह गांव व डा0 मोहनघाटी त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जे से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब व 6 बोतलें बीयर बरामद हुई हैं। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

5. सड़क हादसे का मामला –

1. अभियोग सँख्या 61/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सुपुत्र रोशन लाल निवासी खेरा डाकघर घांघणु त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.03.17 को समय करीब 8.00 बजे सुबह जब लो0नि0वि0 विश्राम गृह चौक सुन्दरनगर में मौजूद था तो उस समय एक मोटरसाइकिल नं0 HP 33B-1714 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आयी व एक पैदल व्यक्ति को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 123 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 12,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 06 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 11,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।                                              

No comments:

Post a Comment