आबकारी अधिनियम के तहत मामलाः
अभियोग संख्या 283/16 दिनाक 29.11.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.11.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम धर्ली में गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गस्त साजू राम सपुत्र श्री जोघल राम निवासी गांव शाबल, डा0 ब्राबड़ा, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 के कब्जा से 5250 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
सड़क हादसे का मामलाः
अभियोग संख्या 301/16 दिनाक 30.11.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सचिन ठाकुर सपुत्र श्री मेहर सिह निवासी गांव कठवार, डा0 बीर तुगंल, त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.11.2016 को जब यह अपनी स्कूटी (एच0पी0 33सी-8225) पर स्टेशनरी स्टोर पंजेहटी जा रहा था उसी समय एक कार (एच0पी034सी0-1007) तलयाहड़ की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी व लापरवाही से आई व इसकी स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे यह घायल हो गया । यह हादसा कार चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 नन्द लाल नं0 35 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 200 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 16,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 15 चालान किये व 1500/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 8 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 23,100/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment