Tuesday, November 22, 2016

CRIME REPORT 22 NOV.

सड़क हादसे का मामला

  1. अभियोग संख्या 171/16 दिनाक 21.11.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी शिकायत कर्ता राजू सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव व डा0 शाला, त0 च्चयोट, जिला मण्डी के ब्यान पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.11.2016 को एक कार नं0 एच0पी0 32बी-2450 जिसे भारतभूषण निवासी शाला चला रहा था चैलचौक की तरफ से शाला की तरफ आ रही थी तो समय करीब 05.00 बजे जब उपरोक्त कार बरजोहड़ू के पास पंहुची तो कार चालक भारतभूषण कार पर नियंत्रण खो बैठा व कार सड़क से करीब 200/250 मीटर निचे गिर गई । जिससे कार चालक भारतभूषण घायल हो गया । स0उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है

रास्ता रोकने, लोक सेवक के कार्य में बाधा, लोक सेवक के साथ मारपीट व गाली गलोच का मामला

  1. अभियोग संख्या 94/16 दिनाक 21.11.2016 अधीन धारा 341, 353, 332, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता मदन लाल सपुत्र श्री प्यार सिह निवासी गांव कोहलड़ी, डा0 टीहरी, त0 खुण्डियां, जिला कागंड़ा हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि यह हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम में चालक पद पर तैनात है व दिनाक 21.11.2016 को जब यह एच0आर0टी0सी0 की बस नं0 एच0पी0 12एफ0-7895 को जिसका रुट जोगिन्द्र नगर से चण्डीगढ़ है को लेकर कैन्ची मोड़ धर्मपुर के पास पहुंचा उसी समय वहां पर 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने बस को रोका व इसके साथ मारपीट व गाली गलोच की । मु0आ0 नरेश कुमार नं0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालान                                           

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 160 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 26,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 2 चालान किये व 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के अधीन 2 चालान किये व 4600 /- रुपये जुर्माना किया है ।  

 

 

                                                               

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment