एन० डी० पी० एस० अधिनियम के अधीन मामला
अभियोग सख्या 276/16 दिनांक 19-11-16 अधीन धारा 20 एन० डी० पी० एस० अधिनियम थाना सुन्दरनगर मे मु० आ० टेक चन्द न०03 अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दर नगर द्वारा पजीकृत हुआ कि दिनाँक 19-11-16 को पुँघ मे जब वह नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकिल ( ए० पी० 23A(T)8275) की तलाशी ले रहा था तो उक्त मोटर साईकिल के सवार अक्षय कुमार सुपुत्र श्री जितेन्द्र कुमार निवासी बैरी मियां डाक घर गेहडवी त० झन्डूता जिला विलासपुर से 150 ग्राम चरस बरामद हुई । मु० आ० टेक चन्द न०03 अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं ।
सडक दुर्घटना का मामला
अभियोग स० 277/16 दिनाँक 19-11-16 अधीन धारा 279 भा० द० स० व अघीन धारा 185 यातायात अधिनियम के अधीन थाना सुन्दरनगर मे शिकायत कर्ता सोहन लाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री मुन्शी राम गांव धनोह डाक घर, त० जिला विलासपुर की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाँक 19-11-16 को जब वह बस द्वारा विलासपुर के लिये जा रहा था तो ललित चौक के पास एक मोटर साईकिल (ए० पी० 31B-3499) तेज रफतारी के साथ आया और बस के साथ टकराया । उप० नि० मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
धोखाधडी का मामला
अभियोग संख्या 296/16 दिनाक 19.11.2016 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री संजीव कुमार सुपुत्र श्री जय प्रसाद निवासी भिवारी त0 व जिला मुजफ्फ नगर विहार जो कि वर्तमान में आर्मी ट्रांजिट कैम्प पन्डोह मे तैनात की शिकायत पर दर्ज हुआ कि उसके मोबाईल न० 82955-65626 पऱ मोबाईन० 76317-91845 से काल आई कि में एस० वी० आई० बैक का मैनेजर वोल रहा हूँ और उसने शिकायत कर्ता के व उसकी पत्नीके ए०टी० एम० के बारे में जानकारी प्राप्त करी व उनके ए० टी० एम० से मु० का नम्बर माँगा उसके बाद शिकायत कर्ता की पत्नी के मोबाईल पर फोन किया और ए० टी० एम का नम्बर पुछा और उसके बाद उनके खाता से मु० 104276/ की राशी निकालकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी की है । स० उप० नि० हेमराज मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चोट का मामला
अभियोग स० 312/16 दिनाँक 19-11-16 अधीन धारा 325 भा० द० स० थाना सरकाघाट मे शिकायत कर्ता श्रीमति शकुन्तला देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द गांव व डाक घर पिंगला त०सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत में दर्ज हुआ कि दिनांक17-11-16 को उसकी पुत्र बधु मीना देवी ने उसके साथ मारपीट की व उसको चोटें आई हैं । मु० आ० विजय कुमार न०866 अन्वेषणाधिकारी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
रास्ता रोकने , मारपीट व धमकी का मामला
अभियोग संख्या 128/16 दिनाक 20-11-16 अधीन धारा 341/323/504/34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी० एस० एल० कलौनी सुन्दरनगर में शिकायत कर्ता श्रीमति आशा शर्मा पत्नी श्री बृज लाल शर्मा निवासी गाँव सकराह डा० घर चाम्बी त० सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि० प्र०) की शिकायत पर दर्ज हुआ कि वह प्राथमिक स्कूल प्रैसी मे जे० बी० टी० अध्यापिका तैनात है आज समय करीब आठ बजे प्रात: योग राज सपुत्र श्री लेखराज व उसकी पत्नी सरोज कुमारी शिकायत कर्ता के खेतों मे आये उसको गाली गलौच करी व उसके साथ मारपीट की । मु० आ० विनोद कुमार न०18 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी० एस० एल० कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 493 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 15,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment