Saturday, November 26, 2016

Crime Note on 26.11.2016

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 26.11.2016

घर में घुस कर बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 173/16 दिनाक 26.11.2016 अधीन धारा 458, 376, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी महिला शिकायत कर्ता निवासी गांव सम्पल, डा0 छत्तरी, त0 थुनाग, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनाक 24.11.2016 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह अपने घर पर अकेली मौजूद थी तो उसी समय एक व्यक्ति जिसका नाम देविन्द्र कुमार सपुत्र श्री दिवान चन्द निवासी सम्पल, डा0 छत्तरी इसके कमरे में गया व दरवाजे को कुन्डी से बन्द करके इसके मुंह को बन्द करके इसे निचे फर्श पर गिरा दिया व इसके साथ जबरदस्ती करके इससे बलात्कार किया । इसके कुछ समय बाद इसका पति घर आया व दरवाजे को खटखटाया व इसने दरवाजा खोला तो देविन्द्र कुमार इसके पति के साथ भी मारपीट की तथा दोनो को जान से मारने की धमकी दी व वहां से चला गया । उ0नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम के तहत मामलाः

  1. अभियोग संख्या 134/16 दिनाक 25.11.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी स0उ0नि0 तरसेम सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलोनी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.11.2016 को समय करीब 04.10 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पलाउटा के पास गस्त पर मौजूद था तो गस्त के दौरान इन्होने श्रीमति लीला देवी पत्नी श्री राम दास निवासी गांव समकल, डा0 अप्पल बैहली, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी से 5250 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 तरसेम सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

सड़क हादसे के मामलेः

  1. अभियोग संख्या 299/16 दिनाक 26.11.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुनील कुमार सपुत्र श्री गुलेर सिह निवासी गांव फारसा, डा0 नश्लोह, त0 सदर, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.11.2016 को जब यह अपने रिस्तेदार जिसका नाम विक्की सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी डडौर व योगेश सपुत्र श्री चमन लाल निवासी डडौर सहित कटौला में शादी में गये थे जहां से वापिस आती बार विक्की मोटर साईकल (एच0पी033ए-3396) को चला रहा था जब ये बिजनी आई0पी0एच0 के पास पंहुचे तो बिक्की ने मोटर साईकल से कन्ट्रोल खो दिया जिससे मोटर साईकल सड़क से निचे गिर गया । जिससे ये तिनों घायल हो गये । उ0नि0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 207 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 25,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 3 चालान किये व 300/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 1 चालान  किया है ।

 

 


No comments:

Post a Comment