Wednesday, November 23, 2016

CRIME REPORT ON 23 NOV

अपहरण का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 278/16 दिनाक 23.11.2016 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर शिकायत कर्ता सोहन लाल निवासी पॉलटैक्निक कॉलेज सुन्दरनगर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि रेशव श्याम सपुत्र श्री जय सिहं व साहिल सपुत्र श्री दिनेश निवासी कुठेड़ा घर से लापता है तथा इसे शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनका अपहरण किया है । उ0नि0 मनमोहन सिह प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृहअतिचार, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 130/16 दिनाक 22.11.2016 अधीन धारा 452, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी शिकायत कर्ता श्रीमति जमना देवी पत्नी श्री बेसर राम निवासी गांव कुलग, डा0 कुटाहची, त0 निहरी, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.11.2016 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह अपनी बेटी सहित अपने रसोई घर में मौजूद थी तो उसी समय इसके सास-ससुर व दो जेठ/देवर इसके रसोई घर में आए व गाली गलोच करने लगे तथा इसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 131/16 दिनाक 22.11.2016 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी शिकायत कर्ता श्री ठाकर दास सपुत्र श्री उमा दत्त निवासी गांव बरयोगी, डा0 प्रेसी, त0 निहरी, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.11.2016 को हेत राम सपुत्र श्री धारी राम निवासी काण्ढा ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 पुष्प देव, प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 201/16 दिनांक 23.11.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति मीरा देवी पत्नी श्री शेर सिह निवासी मचकेहड़, डा0 एहजु, त0 जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि आज दिनाक 23.11.2016 को समय करीब 12.50 बजे दिन एक टाटा सफारी गाड़ी (एच0पी0 53ए-5009) जिसे अश्वनी कुमार चला रहा था ने एक मोटर साईकल (एच0पी037सी-2441) को टक्कर मारी, जिससे मोटर साईकल चालक घायल हो गया । स0उ0नि0 रणजीत सिह, प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 173 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 19,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 1 चालान किया व 100/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 5 चालान व 9,000/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ताओं से वसूल किया गया ।

No comments:

Post a Comment