Sunday, November 27, 2016

Crime Report on 27 NOV

आबकारी अधिनियम के तहत मामलाः
  1. अभियोग संख्या 280/16 दिनाक 27.11.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 जीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 26.11.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम जडरोन में समय करीब 02.00 बजे दिन गस्त पर मौजूद थे तो गस्त के दौरान जोघल राम सपुत्र श्री दास निवासी गांव मलायनी, डा0 बायला, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 जीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 281/16 दिनाक 27.11.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी जीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 26.11.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम मलयानी के नजद समय करीब 04.30 बजे दिन गस्त पर मौजूद थे तो गस्त के दौरान लक्षमण दास सपुत्र श्री बुद्धी राम निवासी मलयानी, डा0 बाल्या, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 11230 मि0ली0 लाहण बरामद की ।  स0उ0नि0 जीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  3. अभियोग संख्या 300/16 दिनाक 26.11.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 26.11.2016 को समय करीब 04.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नेला के पास गस्त पर मौजूद थे तो गस्त के दौरान नाग सिह सपुत्र श्री गुरध्यान सिह निवासी गांव मजवाड़ कटेहड़, त0 सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 201 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 28,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 16 चालान किये व 1600/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 1000/- किया है ।

 

 

पुलिस अधीक्षक

मण्डी, जिला मण्डी हि0 प्र0।

No comments:

Post a Comment