Friday, November 25, 2016

CRIME REPORT ON 25 NOV

दहेज उत्पीड़न का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 172/16 दिनाक 24.11.2016 अधीन धारा 498ए भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी शिकायत कर्ता मीरा देवी पत्नी श्री परम देव निवासी गांव सोबली, डा0 बागाचुनौगी, त0 थुनाग, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि 2007 से इसका पति परम देव और  ससुर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच कर रहें है । इसने कई बार अपने परिवार वालों के साथ समझौता भी किया परन्तु फिर भी इसका पति व ससुर इसके साथ बुरा व्यवहार करते है तथा इसे जान से मारने की धमकियां देते है । उ0नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

आबकारी अधिनियम के अधीन मामलाः

  1. अभियोग संख्या  133/16 दिनाक 24.11.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी जिला मण्डी स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी के रुका पर दर्ज हुआ है  कि दिनाक 24.11.2016 को समय करीब 05.10 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पलाहुटा के पास गस्त पर में मौजूद था तो दया पत्नी श्री मोती राम निवासी गांव समकाल, डा0 अप्पर बैहली, त0 सुन्दरनगर, जिला मण्डी से 02 लीटर अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 298/16 दिनाक 24.11.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुनील कुमार सपुत्र स्व0 श्री दिले राम निवासी गांव साम्बल, डा0 पण्डोह, त0 सदर, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.11.2016 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब यह सामान लेकर अपने घर जा रहा था व यह साम्बल के पास पंहुचा तो उसी समय एक स्वीफट डिज़ायर (एच0पी033ई-4609) मण्डी की तरफ से आई व एक स्कूटी (एच0पी0 33सी-4733) को टक्कर मारी  व कार चालक टक्कर मारने के बाद मौका से भाग गया, जिससे स्कूटी का चालक तरुण गुलेरिया निवासी गांव साम्बल, त0 सदर जिला मण्डी घायल हो गया । यह हादसा कार चालक के गफलत व लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन मामला

  1. अभियोग संख्या 202/16 दिनाक 25.11.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम, 1985 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के द्वारा दर्ज हुआ कि आज दिनाक 25.11.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मौजूद था तो लाह्ला नाला के पास एक कैरी बैग रखा हुआ था जिसे अन्य पुलिस कर्मचारियों की सहायता से निरिक्षण करने पर उसके अन्दर 500 ग्राम कैनाविस पाई गई इसके अलावा इस कैरी बैग में अन्य कोई भी सामाग्री नही पाई गई । उपरोक्त लावारिस बैग के मिलने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया । उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व आपराधिक अनाधिकार प्रवेश का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 314/16 दिनाक 24.11.2016 अधीन धारा 323, 325, 441, 442, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री राम लाल सपुत्र श्री जोधु राम निवासी गांव डरकोल, डा0 व त0 बलद्वाड़ा, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 13.11.2015 समय करीब 09.00 बजे दिन चौधरी राम सपुत्र श्री कैथ राम, श्रीमति बिश्नी देवी, ध्यान वर्मा व सन्जू राम वर्मा इसके खेतों में गये व इसके साथ गाली गलोच व मारपीट किया । स0उ0नि0 कमलेश सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 154 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 19,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 3 चालान किया व 300/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया गया ।

No comments:

Post a Comment