1.मारपीट का मामला :-
1.अभियोग सँख्या 166/17 दिनांक 15.09.2017 अधीन धारा 542, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देबु राम सुपुत्र ठाकरु निवासी गाँव कास डा0 भराड़ू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.09.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम इसका भाई नारायण सिंह इसके आँगन में आया व इसके साथ मारपीट की है ।सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-
मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना पधर व बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 16.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 15 बीघा भूमि से करीब 15800 पौधे नष्ट किये गये हैं।
3.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 71 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 12000/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1600/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये हैं व उल्लंघनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment