Saturday, September 23, 2017

Crime Report On 23 August 2017

1.अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अधिनियम का मामला:-

1.         अभियोग सँख्या 13/17 दिनांक 23.09.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 व 3(1)(S)अनुसूचित जाति एवम् जनजाति अधिनियम के तहत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को समय करीब 05.45 बजे शाम जब यह अपनी दुकान में मौजूद था तो एक व्यक्ति इसकी दुकान में आया व इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी तथा इसको जातिसूचक शब्द कहे । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषम कर रहे हैं । 

2.मादक पदार्थ अधिनियम का मामला:-

1.         अभियोग सँख्या 88/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 20-61-85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को समय करीब 05.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी डियूटी डायना पार्क के पास मौजूद था तो उसी समय एक टाटा सूमो टैक्सी नं0 ए0पी0 01एम-2489 सरनी की ओर से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें बैठे कांशी राम सुपुत्र देवी राम निवासी सरनी डा0 बल्ह त0 व थाना पधर जिला मण्डी के कब्जे से 3 किलो 12 ग्राम चरस बरामद हुई । उ0नि0 प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामलें :-

1.         अभियोग सँख्या 170/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह सुपुत्र कश्मीर सिंह निवासी सरकान डा0 बरोटी त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को समय करीब 06.50 बजे शाम जब यह मच्छयाल बाजार में मौजूद था तो उसी समय दीपक सकलाणी सुपुत्र राम लाल निवासी बरोटी थाना तथा उसके साथ दो अन्य व्यक्ति वहां आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व ग्रीप के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 14/17 दिनांक 23.09.2017 अधीन धारा 341,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डुमनी राम सुपुत्र देवी सिंह निवासी गाँव बुराहना डा0 चियुणी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अपनी कार में अपने परिवार सहित घर जा रहा था तो जब यह कलचिंडी के पास पहुँचा तो पुष्प राज ने गाडी न0 32 बी0 2619 रोड के ऊपर लगा रखी थी व पत्थर से भी रास्ता बन्द कर रखा था जब इसने गाड़ी व पत्थर हटाने के लिये कहा तो इसने इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सड़क हादसे के मामलें :-

1.         अभियोग सँख्या 256/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रताप सिंह सुपुत्र श्री चेत राम निवासी किपर डा0 मझवाड़ त0 सदर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को समय करीब 2.30 बजे दिन जब यह अपनी गाड़ी में अपने पिता व अन्य रिश्तेदारो के साथ घर आ रहा था जब यह आर्मी ट्राजिंट कैम्प पण्डोह के पास पंहुचा तो एक कार नं0 ए0पी034 बी-2730 तेज रफ्तारी में गलत दिशा से आई व इसकी कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 निरमल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 259/17 दिनांक 23.09.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सुपुत्र श्री रघुवीर सिंह निवासी खलियार त0 सदर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को जब यह घर से पैदल इन्दिरा मार्केट आ रहा था तो एक स्कुटी नं0 एच0पी033डी-9570 तेज रफ्तारी में गलत दिशा में आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें  आई है। मु0आ0 अच्छर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

5.आबकारी अधिनियम का मामला:-

1.         अभियोग सँख्या 257/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-09-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नरेन्द्र कुमार सुपुत्र मुरारी लाल निवासी मकान नं0 105/2 पुरानी मण्डी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस पर उसके घर की तलाशी ली तो दौराने तलाशी इसके घर से 06 बोतलें ब्लैण्डर ब्राईट, 12 बोतलें मैकडवैल, 12 बोतलें ग्रीन लेवल, 12 बोतले ऑफिसर च्वाइस, 12 बोतले बीयर व 60 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने के लिये अभियान चला रखा है जिसके द्वितीय चरण में पुलिस थाना करसोग व औट यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 23.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 23 बीघा भूमि से करीब 750 पौधे नष्ट किये गये हैं।

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 106 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 13, 900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 15 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1500/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 01 चालान किया गया हैं ।

 

No comments:

Post a Comment