1.मारपीट का मामला :-
1. अभियोग सँख्या 249/17 दिनांक 18.09.2017 अधीन धारा 341,440,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तिलक राज सुपुत्र हुकम चन्द निवासी गाँव व डा0 पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 18.09.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अपने घर मे अपनी कार साफ कर रहा था तो नरेन्द्र कुमार व उसका भाई गीता नन्द व एक अन्य लड़का वहाँ आये तथा इसकी गाड़ी पर पत्थर फैंकने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे जब यह वहां से भागने लगा तो इन्हौने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की है । जिससे इसको चोटें आयी है । स0 उ0 नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2.भगा ले जाने का मामला :-
1. अभियोग सँख्या 224/17 दिनांक 18.09.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी बेटी दिनांक 15-09-17 को समय करीब 08.00 बजे सुबह स्कुल गई थी परन्तु घर वापिस न आई है जिसकी इन्होनें हर जगह तलाश की परन्तु उसका कन्हीं पता न चला है इसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी बेटी को भगा ले गया है । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 92 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 17, 300/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 11 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1100/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment