Tuesday, September 12, 2017

CRIME REPORT ON 12 SEPT.


1.मारपीट के मामलेः-

1.     अभियोग सँख्या 114/17 दिनांक 12.09.2017 अधीन धारा 323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभाष कुमार सुपुत्र दुर्गा दास निवासी गाँव तुनाही डा0 बी0बी0एम0बी0 कालोनी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.09.2017 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपनी दुकान बन्द कर रहा था तो संजय कुमार वहाँ पर आया व इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं 

2.     अभियोग सँख्या 112/17 दिनांक 11.09.2017 अधीन धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम 2015 व 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता एक छात्र निवासी निहरी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह दोगरी स्कुल में जमा दो कक्षा का छात्र है दिनांक 04.09.2017 को यह अपनी कक्षा में था तो समय करीब 10.15 बजे दिन अध्यापक गुलजारी लाल ने इसे थप्पङ मारे जिससे इसके बाँये कान में चोट आई है। सहायक उप निरीक्षक पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. गृह अतिचार, मारपीट व छेडछाङ के मामलेः-

1.     अभियोग सँख्या 113/17 दिनांक 12.09.2017 अधीन धारा 452, 354, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाक 11.09.2017 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने कमरे में थी तो रोशन लाल निवासी सुन्दरनगर इसके कमरे में आया व इसके साथ छेडछाड की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। साहायक उप निरीक्षक दलजीत सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग सँख्या 162/17 दिनांक 11.09.2017 अधीन धारा 452, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीता देवी पत्नी श्री विरेन्द्र कुमार गाँव अवायर डा0 हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10.09.2017 को समय करीब 10.30 बजे रात जब यह अपनी बहिन बिन्द्रा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार के साथ कमरे में सो रही थी तो उसी समय इसका जीजा रविन्द्र कुमार नशे के हालत में कमरे में आया व इसके व इसकी बहिन के साथ गाली गलौच तथा मारपीट की ।  मु0आ0 राजमल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अपहरण का मामलाः-

1.     अभियोग सँख्या 98/17 दिनांक 12.09.2017 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी वालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसने एक लङकी गोद ली हुई थी जो घनियार स्कुल में कक्षा जमा एक में  पढती थी  वह दिनांक 11.09.2017 को स्कुल गई थी लेकिन अभी तक वापिस नहीं आई है। इसने शक जाहिर किया है कि कोई नामालुम व्यक्ति इसकी लङकी को शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया है। सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह , अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 210 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment