Sunday, September 3, 2017

CRIME REPORT ON 03 SEPT.


1. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामले-

1.     अभियोग सँख्या 89/17 दिनाक 02.09.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम सिंह सुपुत्र तेग सिंह निवासी गाँव धेदाल डा0 सिधपुर  तहसील धर्मपुर जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.09.2017 को समय करीब 03.45 बजे दिन जब यह अपनी गऊशाला में काम कर रहा था तो शिर्पा देवी पत्नी सोहन लाल ने  इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है ।  मुख्य आरक्षी संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.     अभियोग सँख्या 157/17 दिनाक 03.09.2017 अधीन धारा 341,147,149 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गौरव सिंह सुपुत्र कर्म सिंह निवासी गाँव पहलुण  डा0 जलपेहड  तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 02.09.2017 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने दोस्त सुरेन्द्र कुमार के साथ अपने घर आ रहा था तो लाजपत व इसके चार/पाँच अन्य दोस्तो ने इनका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है ।  स0 उ0 नि0 देस राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.     अभियोग सँख्या 210/17 दिनाक 03.09.2017 अधीन धारा 341,323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राम काली पत्नी श्री लेख राम निवासी बाग डा0 बाल्ट त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-09-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह घर जा रही थी जब यह घर के आंगन के पास पंहुची तो निशा देवी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व डण्डे के साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामलाः-

अभियोग सँख्या 81/17 दिनाक 03.09.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अदिनियम के तहत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता सोमा देवी पत्नी गगन सिंह निवासी गांव सनेहड़ डा0 व त0 पधर जिला मण्डी की सिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज सुबह समय करीब 08.30 यह व इसका पति पधर बाजार से घर जा रहे थे तो जब यह नारला पुल के पास पंहुचे तो एक सूमो गाड़ी मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसके पति को टक्कर मार दी तथा उपरोक्त सूमो गाड़ी का चालक गाड़ी सहित मौका से भाग गया । मु0आ0 रूप लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के बाराः-

आज दिनांक 03.09.2017  को मण्डी जिला पुलिस भर्ती के लिये तहसील धर्मपुर, बलद्वाड़ा, सुन्दरनगर, चच्योट, थुनाग की कुल 1967 महिला उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह में बुलाया गया था जिसमें से कुल 1588 महिला उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू उपस्थित हुई जिनमें से 999 उम्मीदवार उतीर्ण हुई व 589 उम्मीदवार अनुतीर्ण हुई है ।

4 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 218 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 27,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 33 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 3300/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

                                                                               

 



No comments:

Post a Comment