1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 247/17 दिनांक 16-09-2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में नि0 सुनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16-09-2017 को समय करीब 11.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाका व ट्रैफिक चैकिंग डियुटी मुकाम बृंन्दावनी में मौजुद थे तो उसी समय एक प्राईवेट बस न0 एच0 पी0 65 ए0 3684 कुल्लु से मण्डी की तरफ आ रही थी। बस को चैकिंग के लिये रोका गया दौराने तलाशी ओम कृष्ण सुपुत्र जय पाल निवासी गाँव बड़ाली डा0 नया शहर बड़ाला जिला मोहाली पंजाब के कब्जा से 1.715 कि0 ग्राम चरस बरामद हुई है । नि0 सुनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
1.मारपीट का मामला :-
1. अभियोग सँख्या 221/17 दिनांक 16.09.2017 अधीन धारा 341,323,324,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिमरो देवी पत्नी बहादुर सिंह निवासी गाँव भाऊट डा0 सधयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 16.09.2017 को समय करीब 12.15 बजे दिन सन्जू व चेत राम ने इसके पत्ती का रास्ता रोककर गाली गलौच ,मारपीट व जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसको चोटें आयी है । मु0 आ0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 222/17 दिनांक 16.09.2017 अधीन धारा 341,323,324,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम सुपुत्र डागु राम निवासी भाऊट डा0 सधयाणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.09.2017 को समय करीब 12.15 बजे दिन बहादुर सिंह व इसकी पत्नि ने इसका व इसके बेटे का रास्ता रोककर मारपीट की है । जिससे इनको चोटें आयी है । मु0 आ0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 123/17 दिनांक 16.09.2017 अधीन धारा 341,323,भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अक्षय शर्मा सुपुत्र देवकी नंदन शर्मा निवासी गाँव गुनुरी डा0 बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 16.09.2017 को समय करीब 02.30 बजे दिन रोहित कुमार ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है । मु0 आ0 हँस राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-
मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना पधर व बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 17.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 16 बीघा भूमि से करीब 9200 पौधे नष्ट किये गये हैं।
3.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 26 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
|
No comments:
Post a Comment