1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-
1. अभियोग संख्या 229/17 दिनांक 26-09-17 अधीन धारा 21 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-09-17 को समय 06.50 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नेरचौक में गश्त डियूटी में मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजय कुमार सुपुत्र पुष्ण राज निवासी कोहल डा0 गागल त0 बल्ह जिला मण्डी, लोअर बगला अपने ढाबे में अवैध हेरोइन बेचने का धन्धा करता है जिस पर संजय कुमार उपरोक्त के ढाबे की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 48.02 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. रास्ता रोककर छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले-
1. अभियोग संख्या 213/17 दिनांक 27-09-17 अधीन धारा 341, 354, 323, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-09-17 को समय करीब 08.30 बजे सुबह जब यह अपने घर जा रही थी तो उसी समय एक व्यक्ति निवासी सरकाघाट ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मरपीट व छेड़खानी की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 पृथी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 212/17 दिनांक 26-09-17 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सुपुत्र सरवण कुमार निवासी फतेहपुर त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-09-17 समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह मौंही बाजार जा रहा था तो उसी समय सन्नी ने इसका रास्ता रोककर इसके गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जय सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 26-09-17 अधीन धारा 341, 323, 504, 427 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता धामा देवी पत्नी हरिमन निवासी भरमौथ डा0 सिलहणु त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25-09-17 को समय करीब 01.30 बजे दिन दिना नाथ सुपुत्र पुरखु राम निवासी भरमौथ डा0 सिलहणु त0 चच्योट जिला मण्डी ने इसके बेटे का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच व लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा उसके बाद घर की टी0वी0 डिस भी तोड़ दी । मु0आ0 श्याम लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 167 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 28,300/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1300/- रुपये जुर्माना वसुल किये तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 4500/- रूपये जुर्माना वसुल किये गये हैं ।
No comments:
Post a Comment