Monday, September 18, 2017

CRIME REPORT ON 18 SEPT.


1.मारपीट का मामले :-

1.  अभियोग सँख्या 223/17 दिनांक 17.09.2017 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पिंन्कु सुपुत्र दुर्गु  निवासी गाँव लुहारड़ी डा0 बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 16.09.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम कमली देवी,रुप लाल,शिलु व मंगशरी देवी इन सब ने शिकायतकर्ता की माँ का रास्ता रोककर मारपीट की है । जिससे इसको चोटें आयी है । मु0 आ0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  अभियोग सँख्या 184/17 दिनांक 17.09.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार सुपुत्र बेली राम निवासी गाँव व डा0 खुराहल तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 16.09.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो  उसी समय राज कुमार उर्फ राजा सुपुत्र चिन्त राम निवासी गाँव खुराहल तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व  मारपीट की है । जिससे इसको चोटें आयी है । स0 उ0 नि0 बालक राम प्रभारी  पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. छीना छपटी का मामला:-

2.   अभियोग सँख्या 167/17 दिनांक 17.09.2017 अधीन धारा 382,323 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्द्रमणी सुपुत्र नानक चन्द निवासी भटनेर डा0 नौहली तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हाल चौकिदार लोक निर्माण विभाग भंडार हार की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 17.09.2017 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपनी डियुटी पर था तो उसी समय एक अन्जान व्यक्ति वहां पर आया व इससे पैसै मांगने लगा जब इसने पैसै देने के लिये मना किया तो इसने पत्थर उठया और इसकी टाँग को मार दी । जिससे इसको चोट आयी व  इसका पर्स छीन कर ले गया है जिसमें पाँच हजार रुपये थे । स0 उ0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.आवकारी अधिनियम का मामला: -

1.  अभियोग सँख्या 86/17 दिनांक 17.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर  जिला मण्डी में उ0 नि0 प्रितम जरयाल प्रभारी पुलिस थाना पधर के रूका पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 17.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि पवन कुमार सुपुत्र भीम चन्द निवासी शीह  डा0 कुन्नु तहसील पधर जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना के आधार पर इसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 20 बोतलें बीयर व 11 बोतलें अग्रेंजी शराब की बरामद हुई हैं। उ0 नि0 प्रितम जरयाल  प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सड़क हादसे का मामलाः-

अभियोग सँख्या 185/17 दिनाक 18.09.2017 अधीन धारा 279, 337,304 ए0 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 बालक राम प्रभारी  पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 18.09.2017 को एक ट्रक न0 यु0 पी075 ए0 टी01287 बरमाणा से सुन्दरनगर की तरफ तेज रफतारी से आ रहा था जब यह कैंची मोड़ के पास पहँचा तो ड्राईवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया व गाड़ी को सड़क से निचे गिरा दिया जिस कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है व एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है ।  स0 उ0 नि0 बालक राम प्रभारी  पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।                        

6. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना पधर व बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 18.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 19  बीघा भूमि से करीब 21800/- पौधे नष्ट किये गये हैं।

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 73चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 6000/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

                                                                                                                       


 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment