Friday, September 1, 2017

CRIME REPORT ON 01 SEPT.

 


1. गृह अतिचार, रास्ता रोकने , गाली गलौच ,मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग सँख्या 156/17 दिनाक 01.09.2017 अधीन धारा 451, 504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में संगीता कुमारी पत्नी श्री राजेन्द्र मोहन निवासी आदर्श कालोनी डा0 व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकारयत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.08.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात विरेन्द्र बन्टा, परीक्षित बन्टा निवासी आदर्श कालोनी जोगिनद्रनगर इसके घर के आँगन में आये व इसके साथ गाली गलौच किया तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिनद्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग सँख्या 198/17 दिनाक 01.09.2017 अधीन धारा341,342,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में सुरेन्द्र कुमार सुपत्र श्री रुप लाल निवासी गाँव कनयाणा डा0 भद्रवाङ तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.09.2017 को समय करीब 07.20 बजे प्रातः यह अपने टिप्पर के साथ भद्रवाङ जा रहा था तो जब यह पाङछु में पहुँचा तो रमेश चन्द सुपुत्र श्री नन्द लाल व कपिल उर्फ कप्पी सुपुत्र रतन चन्द व तीन चार अन्य लोगों ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक त्रिलोक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 80/17 दिनाक 01.09.2017 अधीन धारा341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में यमुना कुमारी पत्नी श्री खेम चन्द निवासी गांव शिल्ह डा0 कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.09.2017 को समय करीब 09.00 बजे प्रातः यह अपने घर के आँगन में मौजुद थी तो इसके देवर प्रकाश चन्द ने इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की है, जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार, अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के बाराः

 

आज दिनांक 01.09.2017  को मण्डी जिला पुलिस भर्ती के लिये तहसील धर्मपुर, सन्धोल, वलद्वाङा तथा चालक पद के कुल 1214 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह में बुलाया गया था जिसमें से कुल 1056 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू उपस्थित हुए जिनमें से 668 उम्मीदवार उतीर्ण हुए व 388 उम्मीदवार अनुतीर्ण हुए है ।

 

3.चालानः-

 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 164 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 26,100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 99 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 11,100/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया ।

 

 

(

No comments:

Post a Comment