1. अपहरण का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 237/17 दिनांक 04.09.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27.08.2017 को यह निजी काम से कहीं गई थी समय करीब 10.00 बजे दिन जब यह घर वापिस आई तो इसका बेटा घर पर नहीं था । जिसे इसने हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कन्ही पता न चल सका व इसने शक जाहिर किया है कि किसी ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है। सहायक उप निरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. रास्ता रोककर मारपीट का मामला-
1. अभियोग सँख्या 82/17 दिनांक 05.09.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीरा देवी पत्नी किशन चन्द निवासी मथान्यूल डा0 टाण्डू त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज सुबह समय करीब 8 बजे जब यह अपने बेटे से कह रही थी इसकी पत्नी बेगमा देवी इसके साथ बिना कारण के लड़ाई झगड़ा करती है उसे समझा दे तो उसी समय इसकी बहू बेगमा देवी रसोईघर से बाहर आंगन में आई व पत्थर मारने लगी जब यह अपना बचाव करने के लिये गऊशाला की ओर भागने लगी तो उसने इसका रास्ता रोककर डण्डे के साथ मारपीट की । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. सड़क हादसे का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 238/17 दिनाक 04.09.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दुनी चन्द सुपत्र केसर सिंह निवासी गाँव चनेङ डा0 ब्राँग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.09.2017 को यह अपनी कार न0 एच0पी0 33 ए 2143 में घर से मण्डी की तरफ आ रहा था समय करीब 08.00 बजे रात जब यह पुलघराट के पास पहुँचा तो मण्डी की तरफ से एक स्कुटर न0 एच0पी033 इ 0988 तेज गति से आया व गलत दिशा में आकर इसकी कार को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई हैं। मु0आ0 अनिल कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.धोखाधडी का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 214/17 दिनाक 05.09.2017 अधीन धारा 420 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में पत्र संख्या नं0 CII-2/2017-SRC-1-161 दिनांक अगस्त 2017 के अन्तर्गत शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार बताश हाल समादेशक सी0आर0पी0एफ0 रणपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि भूतपूर्व सिपाही सामान्य डियूटी अनन्त राम नं0 911124249 दिनांक 20-11-1991 में विभाग भर्ती हुआ था जिसने 23 साल नौकरी करने के बाद अपनी घरेलू समस्या का हवाला देते हुआ नौकरी से भारमुक्त होने के आवेदन किया इसी दौरान इसके खिलाफ एक शिकायत मोहन लाल सुपुत्र श्री चुहड़ू निवासी सयान डा0 लोहारा जिला मण्डी की तरफ से विभाग को प्राप्त हुई जिसमें उसने जिक्र किया है कि अनन्त राम ने नौकरी में अपने भाई का पहचान पत्र व योग्यता प्रमाण पत्र का प्रयोग किया है । उ0नि0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. अभियोग प्रगति रिपोर्ट
अभियोग संख्या 106/17 दिनांक 26.08.17 अधीन धारा 363, 366 ए भा0 द0 स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना बी0एस0कालोनी सुन्दरनगर में दर्ज थाना हुआ था जिसमें अपह्रत नाबालिग लड़की को पुलिस की टीम जिसमें स0उ0नि0 दलजीत सिंह, आरक्षी चमन लाल व महिला आरक्षी इन्द्रा देवी शामिल थे के द्वारा लखनऊ से बरामद करके उसके परिजनो के हवाले कर दिया हैं ।
6.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 180 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 19,100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 05 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment