Monday, September 4, 2017

CRIME REPORT ON 04 SEPT.


1. गृह अतिचार, अपराधिक अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी के मामले-

1. अभियोग सँख्या 211/17 दिनांक 03.09.2017 अधीन धारा 447,427, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम लाल तलवार सुपुत्र श्री चेत राम निवासी गाँव चुगान डा0 भंगरोटु तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11.07.2017 को हिमाचल लोक निर्माण विभाग के सुपरवाईजर तथा कर्मचारियों इसके जमीन में घुसे व जमीन, घर तथा गौशाला को नुकसान पहुँचाया है । मु0आ0 राजककुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 212/17 दिनांक 03.09.2017 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेश कुमार सुपुत्र श्री सोहन लाल निवासी गाँव मन्दिर टाण्डा डा0 लोहारा तहसील वल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.09.2017 को समय करीब 06.15 बजे शाम ईश्वर दास , शिवजा देवी, नरेश कुमार तथा चम्पा देवी ने इसका व इसके भाई का रास्ता रोककर गाली गलौच किया तथा मारपीट की है जिससे इन्हें चोटें आई हैं। मु0आ0 राजककुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 213/17 दिनाक 03.09.2017 अधीन धारा 451,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ईश्वर दास सुपुत्र श्री रतिया राम निवासी गाँव मन्दिर टाण्डा डा0 लोहारा तहसील वल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03.09.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम सोहन लाल, नरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, चम्पा तथा मन्जु ने मिलकर इसके आँगन में आये व इसके व इसके बेटे के साथ रास्ता रोककर गाली गलौच किया तथा मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है। मु0आ0 विकास कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग सँख्या 235/17 दिनाक 04.09.2017 अधीन धारा 143, 341 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीखम राम  सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी गाँव गरोडु डा0 कलखर तहसील बल्ह जिला मण्डी हाल चालक हि0प0प0निगम की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04.09.2017 को यह बस न0 एच0पी0 65-4695 लेकर दुर्गापुर से मण्डी आ रहा था जब यह ननाँवा में पहुँचा तो एक मोटरसाईकिल चालक पीताम्वर सुपुत्र श्री गाँधी राम व हेम राज सुपुत्र तेज सिंह व कुछ अन्य व्यक्तियों ने इसकी बस को रोक लिया व इसके साथ मारपीट की है। मुख्य आऱक्षी इन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. सड़क हादसे का मामलाः-

अभियोग सँख्या 176/17 दिनाक 04.09.2017 अधीन धारा 279, 337,304 (ए) भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गुलजारी लाल सुपत्र रेलु राम निवासी गाँव डोल डा0 भटवाडा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि आज सुबह समय करीब 09.30 बजे प्रातः जब यह सिंहण में मौजुद था तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 62 ए 3788 भटवाडा की तरफ से तेज गति से आई तथा कार चालक नें गाडी पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण कार सङक से 200 मीटर नीचे गिर गई जिससे कार में सफर कर रहे तमेश्वर सुपुत्र तरसेम निवासी गाँव रोहल की मौका पर ही मौत हो गई है। मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 175/17 दिनाक 03.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह प्रभारी केन्द्रीय अन्वेषण ईकाई  जिला मणडी के रुक्का पर दर्ज थाना  हुआ है कि दिनांक 03.09.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचरीयों के साथ भरजवाणु में गश्त पर थे तो उसी समय गुप्त सुचना के आधार पर रत्न लाल सुपुत्र श्री नागणु राम निवासी गाँव भरजवाणु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद हुई है। उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह प्रभारी केन्द्रीय अन्वेषण ईकाई  जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के बाराः-

आज दिनांक 04.09.2017  को मण्डी जिला पुलिस भर्ती के लिये तहसील पधर व जोगिन्द्रनगर के कुल 1102 महिला उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पण्डोह में बुलाया गया था जिसमें से कुल 933 महिला उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू उपस्थित हुई जिनमें से 603 उम्मीदवार उतीर्ण हुई व 330 उम्मीदवार अनुतीर्ण हुई है । जिला मण्डी में आरक्षी पदों पर भर्ती हेतु कुल 12313 पुरुष उमीम्दवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया जिनमें से कुल 8462 पुरुष उमीम्दवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण हुये व 3851 पुरुष उमीम्वार अनुतीर्ण हुये हैं तथा महिलाओं के पदों हेतु 4158 महिला उमीम्दवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित हुई जिनमें से 2601 शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण हुई व 1557 अनुतीर्ण हुई हैं।

5 .चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 125 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 21 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2600/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 14,100/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

                                                                                                                       

 


 

 

 

 

No comments:

Post a Comment