Wednesday, September 20, 2017

CRIME REPORT ON 20 SEPTEMBER


1.मारपीट का मामला :-

1.         अभियोग सँख्या 250/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 452,147,149,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मंजीत सिंह सुपुत्र लाल सिंह निवासी मकान न0 110/12 राम नगर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 18.09.2017 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह अपने घर पर थे तो उसी समय सुख निधान, रंगा सिंह, तारा सिंह, व कर्म जीत अपने साथ 15-20 लोग लेकर आये व इसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस कर इसके बेटे कर्मदीप के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसको चोटें आयी है । मु0आ0संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  अभियोग सँख्या 94/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति रुमा देवी पत्नी दुर्गा दास निवासी रखेड़ा ड़ा0 बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 19.09.2017 को समय करीब 12.45 बजे दिन जब यह अपने घर जा रही थी तो रजनीश कुमार सुपुत्र देस राज ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है । स0 उ0 नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.  अभियोग सँख्या 251/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 336,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति केवल जीत कौर पत्नी सुखनिधान  सिंह  निवासी मकान न0 130/12 राम नगर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 18.09.2017 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह अपने घर जा रहे थे तो उसी  समय कर्मदीप सुपुत्र मंजीत सिंह शिकायतकर्ता व इसके पत्ति को देख कर  गाली गलौच करने लगा फिर  पत्थर मारने लगा व इसके पत्ति के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसको चोटें आयी है । मु0आ0 मनोज कुमार

अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  अभियोग सँख्या 116/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 342,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम लाल सुपुत्र अर्जुन राम  निवासी हरवानी ड़ा0 अपर बैहली  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 19.09.2017 को समय करीब 01.15 बजे दिन जब यह अपने घर जा रहा था तो दिला राम ने अवाज लगायी व बाजु से पकड़ कर एक कमरे में धक्का दे दिया वहाँ पर पवन व आशीष पहले से बैठे हुये थे और इन्होंने दरवाजा बन्द करके  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की है । मु0 आ0 मुरारी लाल हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी । इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. अभियोग सँख्या 125/17 दिनांक 20.09.2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता टेक चन्द सुपुत्र रघुवीर सिंह  निवासी कुटाहची ड़ा0 गोहर  तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 20.09.2017 को समय करीब 10.30 बजे सुबह जब यह अपनी दुकान चैल चौक को जा रहा था तो सुरेश बालिया ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी दी है । मु0 आ0 हरी सिंह ,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आवकारी अधिनियम का मामला –

1. अभियोग सँख्या 253/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0 नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी सी0 आई0 ऐ0 मण्डी के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 19.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम सौली खड्ड मण्डी में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर लाल सिंह सुपुत्र सुन्दर सिंह  निवासी सिलाकिपड़ डा0 दुदर  तहलील व थाना सदर जिला मण्ड़ी के कब्जा से 12 बोतल ऊना न0 बरामद की है। उ0 नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी सी0 आई0 ऐ0 मण्डी । इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3. जीव जन्तु केसम्बन्ध में उपेक्षापुर्ण कार्यः-

1. अभियोग सँख्या 100/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मत्ती मुंनचु पत्नी बहादरु राम  निवासी गाँव लुगरी डा0 कलहणी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18.09.2017 को समय 11.30 बजे दिन जब यह अपने घर के आँगन में बैठी थी तो वहाँ पर एक घोड़ी आई व इसको लात की मारी है । जिससे इसको चोटें आयी है । सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बाली चौकी इस अभियोग काअन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

4. सङक दुर्घटना का मामले :-

1.  अभियोग सँख्या 115/17 दिनांक 19.092017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभाष चन्द शर्मा सुपुत्र ज्ञान  निवासी गाँव कथवाड़ी ड़ा0 अपर बैहली  तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्ड़ी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 19.09.217 को समय करीब 09.35  बजे दिन जब यह घर से सुन्दरनगर की तरफ आ रहा था जब यह नरेश चौक के पास पहँचा तो उसी समय एक कार न0 एच0 पी0 68 0676  नेर चौक की तरफ से बहुत तेज रफतारी से आयी व इसकी गाड़ी को टक्कर मार दी व एक अन्य कार को भी टक्कर मारी है । जिससे इसको चोटें आयी है। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार, अन्वेषणआधिकारी थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  अभियोग सँख्या 207/17 दिनांक 19.092017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्द्रा पत्नी विजय कुमार निवासी गाँव बैहड़ ड़ा0 व  तहसील सरकाघाट जिला मण्ड़ी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 19.09.217 को समय करीब 04.00 बजे दिन जब यह अपने घर जा रही तो  जब यह सरकाघाट बाजार पहुँची तो उसी समय एक स्कुटी  न0 एच0 पी0 65-2841 गलत दिशा से बहुत तेज रफतारी से आयी व इसको टक्कर मार दी ।  जिससे इसको चोटें आयी है । चालक स्कुटी  सहित मौका से भाग गया है । स0 उ0 नि0 पृथ्थी सिंह , अन्वेषणआधिकारी थाना सरकाघाट  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. छल करनें का मामला :-

1. अभियोग सँख्या 252/17 दिनांक 19.09.2017 अधीन धारा 420,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति देवेन्द्रा देवी  प्रधान ग्राम पंचायत तांदी ड़ा0 सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 10.09.2017 को दो आदमी  इनकी पंचायत तांदी में आये व अपने को हिम ऊर्जा लाईट  के कर्मचारी बतलाया व प्रधान ग्राम पंचायत से 59000/- लेकर  चले गये है। जब पंचायत प्रधान ने हिम ऊर्जा कार्यालय से संम्पर्क किया तो उन्होंने बतलाया की हमारा कोई भी कर्मचारी वहां पर नही गया है । मु0 आ0 प्रेम  सिंह , अन्वेषणआधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 254/17 दिनांक 20.09.2017 अधीन धारा 419,420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पंकज कुमार सुपुत्र फुल चन्द निवासी गाँव टीटरो  ड़ा0 नकुड़ सहारनपुर उतर प्रदेश की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ । जिसने बताया कि वह कमाँद में मजदुरी का काम करता है । दिनांक 19.09.2017 को अपने तीन साथियों के साथ मण्डी बस स्टैड से कमाँद जा रहे तो समय 11.30 बजे रात गाँव साबंल पहुँचे तो इनको दो व्यक्ति मिले और इन लोगो से  आधार कार्ड मागें जिस के उपरांत ये चारो वहाँ से वापिस बस स्टैंन्ड मण्डी आ गये और वे  दोनो  व्यक्ति भी इनके पीछे –पीछे मण्डी वस स्टैंड आ गये जो तरुण नाम का एक व्यक्ति अपने को पुलिस निरीक्षक बता रहा था व दुसरा लेख राज नाम का व्यक्ति अपने को डी0 एस0 पी0 बता रहा था व बोल रहा था कि  एक आदमी की ऐन्ट्री फीस 1000/- रुपये मांगी जिस पर इन्होंने इन लोगो को 4000/- रुपये ऐन्ट्री फीस इन्हें दे दी इसी दौरान जब स्थानीय पुलिस ने गस्त के दौरान जब इनसे पुछताछ की तो इन्होंने इस घटना की जानकारी दी व दोनो नकली पुलिस अधिकारियों को पकड़ लिया । स0 उ0 नि0 किशोरी लाल अन्वेषणआधिकारी पुलिस थाना सदर । इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

6. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना करसोग व औट यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 20.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 41  बीघा भूमि से करीब 2130 पौधे नष्ट किये गये हैं।

 

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 69 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 04 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 400/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment