1.मारपीट का मामलें :-
1. अभियोग सँख्या 208/17 दिनांक 20.09.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति निशा देवी पत्नी प्रकाश चन्द निवासी गाँव व डा0 थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 20.09.2017 को समय करीब 2.00 बजे दिन जब यह अपने घर जा रही थी तो अर्जुन सिंह निवासी थौना ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की है । मु0 आ0 जय सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 117/17 दिनांक 21.09.2017 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति बंन्ती देवी पत्नी तारा चन्द निवासी गाँव जनौल डा0 व तहसील निहरी मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 20.09.2017 को समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह अपना काम खत्म करके अपने घर वापिस आ रही थी तो रास्ते में सुनिता देवी पत्नी प्रेम चन्द निवासी जनौल ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसको चोटें आयी है । मु0 आ0 सरोज कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. छल करनें का मामला :-
1. अभियोग सँख्या 87/17 दिनांक 21.09.2017 अधीन धारा 420,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरी सिंह सुपुत्र जीवा नन्द निवासी गाँव बडवार डा0 सेगली तहसील सदर हाल प्रधान ग्राम पचांयत सेगली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि एक महीने पहले चार आदमी इनकी पंचायत सेगली में आये व अपने को फिलिप्स कम्पनीं के कर्मचारी बताया और कहा कि हम आपको सोलर लाईट उपलब्ध करवायेगें औऱ व सेगली पचांयत के लोगो से पाँच- पाँच सौ रुपये अग्रिम राशी ले गये । औऱ इसमे लोगो ने 60000/-रुपये उन लोगो को दे दिये । एक सप्ताह बाद फिर व लोग आये व 44000/- रुपये ले गये कुछ दिनो के बाद पचांयत के लोगो ने केनरा बैंक की शाखा मण्डी में महेन्द्र सिंह के खाते में 16000/- रुपये जमा करवाये है । जब कुछ दिनो बाद इनके दिये फोन नम्बरों पर बात करनी चाही तो वो बन्द पाये गये । मगर आज तक यह सोलर लाईट उपलब्ध न करवा सके । सेगली पचांयत के लोगो के साथ धोखा हुआ है । स0 उ0 नि0 लाल चन्द ,अन्वेषणआधिकारी पुलिस चौकी कमाँन्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. आवकारी अधिनियम का मामला: –
1. अभियोग सँख्या 126/17 दिनांक 20.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0 नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी सी0 आई0 ऐ0 मण्डी के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 20.09.2017 को समय करीब 6.10 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम खयोड़ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर नेत्र सिंह सुपुत्र श्री मति चिंता देवी निवासी गाँव डुगरांई डा0 कोट तहलील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 11 बोतले देशी शराब बरामद की है । उ0 नि0 नरेन्द्र सिंह प्रभारी सी0 आई0 ऐ0 मण्डी । इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-
मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके द्वितय चरण में पुलिस थाना करसोग व औट यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 21.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 85 बीघा भूमि से करीब 1710 पौधे नष्ट किये गये हैं।
5.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 102 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 13100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 10 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1000/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है। तथा खन्न अधिनियम के तहत 01 चलान व उल्लंघनकर्ताओं से 4700/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment