Thursday, September 7, 2017

Crime Detail on 07.09.2017

Crime Detail    District Mandi  07.09.2017

1. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 202/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि आज जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त डियूटी मुकाम रोपा ठाठर में मौजूद थे तो इन्होने गुप्त सुचना के आधार पर चन्दु राम ससुपुत्र रेलु राम निवासी गाँव रोपा ठाठर तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी के कब्जा से 09 बोतलें अवैध देशी शराब बरामद की है। उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.अपहरण के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 201/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज  थाना हुआ है कि दिनांक 05.09.2017 को सुबह इसका बेटा स्कुल गया था जो अभी तक लौटकर घर न आया है। इसने शक जाहिर किया है कि किसी नामालुम व्यक्ति ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है। सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 107/17 दिनांक 07.09.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी निहरी की शिकायत पर दर्ज  थाना हुआ है कि दिनांक 05.09.2017 को सुबह इसका बेटा स्कुल गया था जो अभी तक लौटकर घर न आया है। इसने शक जाहिर किया है कि किसी  नामालुम व्यक्ति ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है। सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 158/17 दिनांक 07.09.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सुपुत्र लेख राम निवासी गाँव घगटयाण डा0 सुधार तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-09-17 को समय करीब 08.00 बजे रात यह अपने भाई सचिन व मनीष के साथ अपने घर वालकरुपी जा रहे था तो अक्षय कुमार व गोल्डी निवासी बुंलग ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली गलौच व मारपीट की है । मुख्य आऱक्षी राजमल अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 108/17 दिनांक 07.09.2017 अधीन धारा 341, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केवल कुमार सुपुत्र श्री बालक राम निवासी गाँव कुशला डा0 जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06.09.17 को समय करीब 09.00 बजे रात फतेह सिंह ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग सँख्या 109/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 341, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता फतेह सिंह सुपुत्र चेत राम निवासी गाँव कुशला डा0 जयदेवी तहसीलस सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06-09-17 को समय करीब 07.30 बजे रात बालक राम व इसके बेटे ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है । मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग सँख्या 95/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 341, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोविन्द राम सुपुत्र मोलकु राम निवासी गाँव लोहारङा डा0 बालु तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05.09.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम यब अपने बेटे के साथ डी0पी0एफ0 घुरट से सलीपङ लेकर घर आ रहे थे रास्ते में इन्हें वृत खण्ड अधिकारी कुलदीप व वनरक्षक मिले जिन्होने इन दोनों के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी दीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सङक दुर्घटना के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 105/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोम प्रकाश सुपुत्र रोशन लाल निवासी गाँव ममेल डा0 व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06.09.2017 को समय करीब 02.30 बजे दिन यह ममेल में उपस्थित था तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 30-3328 करसोग की तरफ से आया व एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 30-2856 करसोग स्कुल की तरफ से आया व दोनो ने एक दुसरे को टक्कर मार दी जिससे दोनों मोटरसाईकिल के चालकों को चोंटें आई है। सहायक उप निरीक्षक कृष्ण लाल, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 106/17 दिनांक 07.09.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तिलक राज सुपुत्र गोपी राम निवासी गाँव चरखडी डा0 प्रैसी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 06.09.2017 को समय करीब 09.55 बजे रात एक गाडी न0 एच0पी0 01 ए 4235 पांगणा की तरफ से तेज गति से आई व गाडी चालक ने गाडी पर से नियंत्रण खो दिया व गाडी सङक से निचे गिर गई। जिस कारण गाडी चालक प्रकाश चन्द को चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 239/17 दिनांक 07.09.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संदीप कुमार सुपुत्र सुख राम निवासी गाँव स्यार डा0 डोवा जिला बिलासपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07.09.2017 को यह सुन्दरनगर से कुल्लु जा रहा था समय करीब 08.30 बजे प्रातः जब यह मण्डी बस अड्डा के पास पहुँचा तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33 ई 0988 गलत दिशा से ओवर टेक करके ट्रक न0 एच0पी0 24 सी-9936 से टकरा गया जिस कारण मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई हैं।   मुख्य आऱक्षी अनिल कुमार , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग सँख्या 107/17 दिनांक 07.09.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र तुले राम निवासी गाँव स्पैरु डा0 रिवालसर जिला मण्डी हाल चालक हि0प0प0निगम कुल्लु की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06.09.2017 को यह वाल्वो बस न0 एच0पी0 63-5730 को लेकर दिल्ली से मनाली जा रहा था जब यह धनोटु पहुँचा तो एक अज्ञात ट्रक चालक नैरचौक की तरफ से तेज गति से आया व इसकी बस को टक्कर मारकर मौका से भाग गया जिस कारण एक सवारी को चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी विनोद कुमार , अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. दुसरों के जीवन को या व्यक्तिगत क्षेम को संकट उत्पन्न करने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 203/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 336,304 ए भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम  सुपुत्र हिम्मत राम निवासी गाँव सरोहगगार्दी डा0 रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हाल चालक लाईनमैन हि0प्र0बिजली विभाग सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06.09.2017 को इसे पुलिस ने सुचना दी की मोरगलु में भलखु राम सुपुत्र सुन्दर सिंह निवासी गध्याणी डा0 वकारता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी अपने खेतों मृत पडा है जिस सुचना पर यह मौका पर पहुँचा तो पाया कि उपरोक्त भलखु राम ने अपने खेतों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिये लापरवाही व अवैध रुप से एच0टी0 लाईन से करंट लगा रखा था जिस कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई । निरीक्षक भारत भुषण, प्रभारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 201 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 29,300 रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 300/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है तथा खनन अधीनियम के तहत 01 चालान किया गया व उल्लंघन कर्ता से  4500 रु जुर्माना हासिल किया गया ।

No comments:

Post a Comment