Friday, September 22, 2017

CRIME REPORT ON 22 SEPT.


1. स्त्री के पति द्वारा क्रूरता का मामला :-

1.         अभियोग सँख्या 30/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 498ए, 323, 325, 504, 506 भा0द0स0 के तहत महिला पुलिस थाना भ्यूली मण्डी जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसका पति इसके साथ शादी के बाद से ही इसके साथ गाली गलौच व मारपीट करता है । दिनांक 17-09-17 को समय करीब 02.30 बजे दिन जब यह कपड़े धौ रही थी तो उसी समय इसके पति ने इसके ऊपर लकड़ी से प्रहार किये जिससे इसे चोटें आयी है । निरीक्षक अती देवी प्रभारी महिला पुलिस थाना भ्यूली मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट  के मामलें :-

1.         अभियोग सँख्या 168/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शीला देवी पत्नी अनंत राम निवासी मतेहड़ डा0 सैन्थल त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 11.00 बजे सुबह जब हैण्डपम्प से पानी भर रही थी तो उसी समय सन्तोष कुमार सुपुत्र खोडलू राम निवासी मतेहड़ वहां आया व इसके गाली गलौच तथा मारपीट की । उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 210/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 451, 323, 356 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीतू देवी पत्नी विरेन्द्र कुमार निवासी नाल्टा सरसेहड़ा डा0 हरि बैहना त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-09-17 की रात समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने घर में सो रही थी तो उसी समय दिलबाग सिंह सुपुत्र अर्जुन सिंह निवासी नाल्टा सरसेहड़ा  इसके घर आया व दरवाजा तोड़कर इसके साथ मारपीट की तथा उसके बाद वहां से इसके कुछ आभूषण ले गया । उ0नि0 पृथ्वी सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. विस्फोटक पदार्थ द्वारा रिष्टि का मामला :-

1.         अभियोग सँख्या 169/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 435 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपाल चन्द सुपुत्र उधम सिंह निवासी ठारा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-06-17 को समय करीब 06.00 बजे शाम इसने अपनी मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0 29ए-6490 लागंणा बाजार में दिनेश कुमार की दुकान के पास लगा रखी थी तो आज सुबह समय करीब 06.00 बजे सुबह दिनेश कुमार ने इसे टेलीफोन द्वारा बतलाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी मोटरसाइकिल को जला दिया है । मु0आ0 होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सड़क हादसे का मामला :-

1.         अभियोग सँख्या 211/17 दिनांक 22.09.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता धनी राम सुपुत्र मनोहर निवासी दुबका डा0 बाली चौकी त0 औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21-09-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह टैम्पो नं0 एच0पी0 34ए-1525 को लेकर होशियारपुर जा रहा था जब यह आम्बला गलू के पास पहुंचा तो जाहु की तरफ से एक मोटरसाइकिल नं0 ए0पी0 28-2450 तेज रफ्तारी में आई तथा टैम्पो से टक्करा गई जिससे मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई हैं । मु0आ0 जमालदीन अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषम कर रहे हैं ।  

5. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने के लिये अभियान चला रखा है जिसके द्वितय चरण में पुलिस थाना करसोग व औट यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 22.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 105  बीघा भूमि से करीब 2000 पौधे नष्ट किये गये हैं।

6.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 131 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 24,870/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 15 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1600/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment