Sunday, September 10, 2017

CRIME REPORT ON 10 SEPT.


1. मादक पदार्थ अधिनियम का मामला -

1. अभियोग सँख्या 216/17 दिनांक 09.09.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 ND&PS Act पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 09.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम नागचला में नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 05.30 बजे शाम एक हिमाचल पथ परीवहन निगम की बस मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो बस में सफर कर रहे सरवण कुमार सुपुत्र निरंजन निवासी रामा निवास कडरोली तहसील दक्षिणी काण्डा जिला मैंगलोर कर्नाटका के कब्जे से 92 ग्राम चरस, शिवन सुपुत्र स्व दिनकर निवासी 3ई-24-2079/1 गुलमोहर पार्क मैंगलोर कर्नाटका के कब्जा से 90 ग्राम चरस तथा अक्षय वेकल सुपुत्र उदय कुमार निवासी 3-25-2017 भामा काम्पलैक्स कादरी, मैंगलोर कर्नाटका के बव्जा से 60 ग्राम चरस बरामद हुई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत के समक्ष पेश किया गया है तथा 03 दिन पुलिस रिमाण्ड हालिस किया गया है।

2. रास्ता रोककर मारपीट का मामला-

1.     अभियोग सँख्या 217/17 दिनांक 09.09.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सुपुत्र फतेह सिंह निवासी गाँव ढाँगु डा0 रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाक 09.09.2017 को समय करीब 09.15 बजे रात रुप सिंह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 120/17 दिनांक 10.09.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनीता कुमारी पत्नी नन्द लाल निवासी गाँव सन्दोआ डा0 शाला जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनाक 09.09.2017 को कला देवी ने  इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व इसके साथ मारपीट की है। जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी श्याम लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. आवकारी अधिनियम का मामला -

1. अभियोग सँख्या 119/17 दिनांक 10.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में निरीक्षक चाँद किशोर, प्रभारी थाना गोहर के रूका पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 10.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गोहर में गश्त पर थे तो समय करीब12.45 बजे दिन गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि शेर सिंह सुपुत्र स्व. लालमन निवासी दारण डा0 नाण्डी जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना के आधार पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 24 बोतल अवैध देशी शराब की बरामद हुई हैं।

4. अभियोग प्रगति रिपोर्ट

अभियोग संख्या 89/17 दिनांक 18.08.2017 अधीन धारा 457,380 भा0 द0 स0 पुलिस थाना औट में पंजीकृत हुआ था जिसमें विशाल कुमार सुपुत्र रामजीत सिंह निवासी डुंगराई डा0 बृखमणी तहसील बल्ह तथा सुरेश कुमार उर्फ खुब राम सुपुत्र नागणु राम निवासी रठोहा डा0 चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से अभियोग के बारे में गहनता से पुछताछ की जा रही है।

5.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 169 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36,100/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 18 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 03चालान किये गये हैं व उल्लघंनकर्ताओं से 7500/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment