1.अपहरण का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 220/17 दिनांक 15.09.2017 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता रमेश कुमार सुपुत्र लौंगु राम निवासी गौड़ा गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11.09.2017 को इसका बेटा तहसील कार्यालय बल्ह निजी काम से गया था लेकिन उसके बाद आज तक घर लौटकर नहीं आय़ा है। जिसे इसने हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कन्ही पता न चल सका है। इसने शक जाहिर किया है कि किसी ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है। मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं
2. ब्लात्कार का मामलाः-
अभियोग सँख्या 29/17 दिनांक 15.09.2017 अधीन धारा 376 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.05.2017 को संदीप कुमार नामक लङके से इसकी मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी उसके बाद दिनांक 02.07.2017 को संदीप ने इसे मिलने के लिये मण्डी बुलाया और एक होटल में जाकर जबरदस्ती इसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। निरीक्षक अति देवी प्रभारी थाना इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3.मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1.अभियोग सँख्या 11/17 दिनांक 14.09.2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राधा देवी पत्नी अमर सिंह निवासी गाँव खदान डा0 थाना शिवा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.09.2017 को यह मनरेगा में काम करने गई थी तो समय करीब 11.30 बजे दिन निमा देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धणकी दी है। जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी तरुण कुमार,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2.अभियोग सँख्या 164/17 दिनांक 14.09.2017 अधीन धारा 341,354,509,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बस्सी जिला मण्डी में निशा देवी पत्नी सुभाष चन्द निवासी गाँव वडी मकरीडी डा0 मकरीडी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.09.2017 को समय करीब 09.30 बजे प्रातः वीर वहादुर सिंह ने इसके साथ छेडछाड तथा गाली गलौच किया है। सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग सँख्या 92/17 दिनांक 15.09.2017 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में कृष्ण चन्द सुपुत्र राजमल निवासी कलतारी डा0 कोठुआँ तहसील सँधोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.09.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह खेतों से घर जा रही थी तो भगवान सिंह ने इसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की है। सहायक उप निरीक्षक चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.आवकारी अधिनियम का मामला –
1. अभियोग सँख्या 165/17 दिनांक 14.09.2017 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 राजेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूका पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 14.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम टोबली में गश्त पर थे तो इन्होने दौराने गश्त प्रताप कुमार सुपुत्र जय गोपाल निवासी खलेई डा0 चौतंडा तहलील जोगिन्द्रनगर के कब्जा से 12 बोतल ऊना न0 बरामद की है। स0 उ0 नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
5. जीव जन्तु केसम्बन्ध में उपेक्षापुर्ण कार्यः-
1. अभियोग सँख्या 110/17 दिनांक 15.09.2017 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लुदरमणी सुपत्र विजय राम निवासी गाँव केलोधार डा0 पाँगणा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.09.2017 को यह अपने खेतों का तरफ जा रही थी जब यह मीना देवी के घर के पास पहुँची तो उसके कुते ने इसे काट लिया। सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा इस अभियोग काअन्वेषण कर रहे हैं।
6. पुलिस आरक्षी पद की भर्ती की लिखित परीक्षा बारेः-
मण्डी जिला के उमीम्दवारों का पुलिस भर्ती के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 24.08.2017 से दिनांक 04.09.2017 तक पण्डोह में आयोजित की गई थी । शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण महिला व पुरुष उमीम्दवारों की लिखित परीक्षा दिनांक 02.10.2017 को आयोजित की जायेगी।
7. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-
मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना पधर व बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 15.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 23 बीघा भूमि से करीब 36000 पौधे नष्ट किये गये हैं।
8.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 147 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 25,600/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 18 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 06 चालान किये हैं व उल्लंघनकर्ताओं से 1200/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment