Wednesday, September 6, 2017

Crime Report on 06 August 2017


1. मादक द्रव्य अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 83/17 दिनांक 05.09.2017 अधीन धारा 20, 29 मादक द्रव्य अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05-09-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व यातायात डियुटी सेगलडूघ में मौजूद था तो उसी समय एक मोटरसाइकिल नं0 एच0पी0 33सी-7784 मण्डी की ओर से आई जिसे रोककर चैक किया तो उपरोक्त मोटरसाइकिल में सफर कर रहे रणजीत सिंह सुपुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी मकान नं0 77/10 थनेहड़ा मुहल्ला त0 सदर जिला मण्डी व कुनाल शर्मा सुपुत्र सन्दीप शर्मा निवासी जरल पण्डोह त0 सदर जिला मण्डी के कब्जे से 35 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 ठाकुर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

2. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 05.09.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सुपुत्र विपत राम निवासी बल्हधार  डा0 भतेरी त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05-09-17 को समय करीब 12.00 बजे दिन केसरी देवी पत्नी लोहारू राम निवासी बल्हधार  डा0 भतेरी त0 पधर जिला मण्डी  ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 85/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केसरी देवी पत्नी लोहारू राम निवासी बल्हधार  डा0 भतेरी त0 पधर जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05-09-17 को समय करीब 12.30 बजे दिन रमेश कुमार सुपुत्र विपत राम निवासी बल्हधार  डा0 भतेरी त0 पधर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग सँख्या 199/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 451, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कला देवी पत्नी दास राम निवासी चनौहली डा0 खाहन त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05-09-17 को समय करीब 8.00 बजे रात नारायण दास सुपुत्र हरबाज इसके घर में आया व इसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 215/17 दिनांक 06.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि आज जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों व आबकारी एवम् कराधान अधिकारी मण्डी के साथ नाकाबन्दी डियूटी चारी के पास मौजूद थे तो समय करीब 10.30 बजे सुबह एक गाड़ी नं0 33इ-0963 कलखर की ओर से आई जिसे रूकने के लिये इशारा किया परन्तु उपरोक्त गाड़ी का चालक गाड़ी सहित मौका से भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू करने पर उसमें बैठे सन्दीप कुमार सुपुत्र निधी सिंह निवासी जजरोट डा0 बाल्ट व ललित कुमार सुपुत्र सुरिन्द्र कुमार निवासी नेरचौक के कब्जे से बिना परमिट के (18 पेटी ऊना नं0 1, 3 पेटी ग्रीन लेवल, 3 पेटी मैकडवेल, 02 पेटी बीयर) कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 212 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 17 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 2100/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment