Sunday, September 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 SEPT.


प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 24.09.2017

1.भारतीय वन अधिनियम का मामला:-

1.         अभियोग सँख्या 111/17 दिनांक 23.09.2017 अधीन धारा 379 भा0द0सं0 व 32, 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेष राम बी0ओ0 मुमेल बीट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-09-17 को  जब यह गार्ड रामचन्द्र के साथ क्योलिधार कान्धल में गश्त पर मौजूद था तो इसने 06 पेड़ देवदार के कटे हुये पाये जिनकी कुल कीमत 32,112/- रूपये आंकी गई है । इसे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इन पेड़ो को काट ले गये है । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.आबकारी अधिनियम का मामला:-

1.         अभियोग सँख्या 171/17 दिनांक 23.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-09-17 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ चलहारग में गश्त एवम् यातायात चैकिंग डियूटी पर मौजूद था तो एक कार नं0 यू0पी0एए-9514 के चालक ने अपनी कार सड़क के किनारे लगाई व खुद वहां से भाग गया जब उपरोक्त कार को चैक किया तो उसमें से 120 बोतलें देशी शराब ऊना नं01 बरामद हुई उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोगों में अन्वेषण प्रगति रिपोर्ट

(1) अभियोग संख्या न0 225/17 दिनांक 22/09/17 जेर धारा 379 भा0दं0सं0 के थाना बल्ह में पंजीकृत हुआ था जिसमें स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह ने 4 आरोपी महिलाओं क्रमशः (i) चांदनी पत्नी सुनील (ii) शीला पत्नी मोहन (iii) करीना पुत्री जंगबली व (iv) वर्षा पत्नी आशीष कुमार जो सभी निवासी गांव गुलखेरी, डा0 पिपलिया, तह0 पचोर, थाना बोरदा, जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश से सम्बन्धित है को दिनांक 23/09/17 को गिरफ्तार किया जिनसे मुकदमा हजा से सम्बन्धित राशि मु0 47,700/- रुपये बरामद किये  गये हैं । उपरोक्त सभी आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हे 03 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है ।

(2) अभियोग संख्या न0 258/17 दिनांक 23/09/17 जेर धारा 379, 511, 34  भा0दं0सं0 के थाना सदर मण्डी  में पंजीकृत हुआ था जिसमें मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मण्डी ने 4 आरोपी महिलाओं क्रमशः (i) नंदनी पुत्री राजेन्द्र (ii) सोनिया पत्नी श्री नरोतम सिंह दोनो निवासी गांव जाटखेड़ी, डा0 पिपलिया , तह0 नरसिंगगढ़, जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश  (iii) प्रेमा पत्नी रामभजन व (iv) भोली पुत्री रघुबीर दोनो निवासी गांव पुनखेली, डा0 कडारा कोटली, तह0 नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश से सम्बन्धित है को दिनांक 24/09/17 को गिरफ्तार किया जिनसे मुकदमा हजा से सम्बन्धित राशि मु0 4,030/- रुपये बरामद किये  गये हैं । उपरोक्त सभी आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हे 03 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है ।

4. भाँग उखाडो अभियान के बारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने के लिये अभियान चला रखा है जिसके द्वितीय चरण में पुलिस थाना करसोग व औट यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 24.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 55 बीघा भूमि से करीब 3700 पौधे नष्ट किये गये हैं।

5.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 75 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 4500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 09 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 900/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 01 चालान व 1000/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया हैं ।

No comments:

Post a Comment