Thursday, September 14, 2017

CRIME REPORT ON 14 SEPT.


1.मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

          1. अभियोग सँख्या 244/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 हेम राज शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयों के साथ नाकाबन्दी व गश्त डियुटी मुकाम सलुआ पण्डोह में मौजुद थे तो उसी समय दो लड़के अछल ब्रागटा सुपुत्र कुलदीप ब्रागटा  निवासी गगांनगर डा0 रोहडू जिला शिमला हाल मकान न0 418 दयावन्ती भवन शिवपुरी शिमला व अनुज शर्मा सुपुत्र निरज शर्मा निवासी पंचायत आफिस जुलकडी मुहला डा0 गुरदासपुर जिला चम्बा दोनों पण्डोह की तरफ से पैदल आ रहे थे तो इनको चैकिंग के लिये रोका दौराने चैकिंग इनके कब्जा से 84 ग्राम चरस बरामद हुई। इन दोनो आरोपियों को सी0आर0पी0 सी0 की धारा 41(1) नोटिस देकर छोड़ा गया है।  प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.पति या पति के रिशतेदारों द्वारा पत्नी के साथ क्रुरतापुर्ण व्यवहार का मामलाः-

       1. अभियोग सँख्या 28/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 498 ए ,504,506, 34 भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना भ्युली मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी नालागड़ जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह वर्ष 2010 में गगन दीप से हुआ है। शादी के बाद से ही इसको इसका पत्ति, सास व ससुर गाली गलौच,मारपीट व जान से मारने की धमकी, मानसिक रुप से प्रताड़ित व दहेज की मांग करते है । मु0 आ0 राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना भ्युली मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.      अभियोग सँख्या 206/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सलोचना देवी पत्नी नन्द लाल निवासी गाँव हरयाला टान्ड़ा डा0 भांबला जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 11.09.2017 को समय करीब 08.00 बजे शाम जब यह अपने घर पर मौजुद थी तो इसके पत्ति व इसकी सास ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व लात मुक्कों से मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी जमाल दीन ,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     2.अभियोग सँख्या 163/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 341,323,भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विक्रम ठाकुर सुपुत्र गोपाल सरण निवासी गाँव ढेलु डा0 डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.2017 को समय करीब 07.15 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो संजय कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है । जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह ,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.आवकारी अधिनियम का मामला -

      1. अभियोग सँख्या 90/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 39(1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रूका पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बरोटी में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि भुप सिंह सुपुत्र चेत राम निवासी भजराणा डा0 पैहड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी अपनी चिकन की दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना के आधार पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो इसके कब्जा से 13 बोतलें अग्रेजी शराब बरामद हुई हैं । स0 उ0 नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     2.अभियोग सँख्या 180/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रूका पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम नौलखा में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि भगत राम  सुपुत्र कसु राम निवासी तरोट डा0 कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना के आधार पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो इसके कब्जा से 06 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई हैं । स0 उ0 नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.       अभियोग सँख्या 122/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस गोहर जिला मण्डी में  नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम धंगयारा में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि चन्द्रमणी सुपुत्र माया राम निवासी राकणी तरोट डा0 जलाह  तहसील चच्योट जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना के आधार पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो इसके कब्जा से 03 बोतलें अग्रेंजी शराब व 02 बोतलें अवैध शराब बरामद हुई हैं । नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1.       अभियोग सँख्या 99/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोशन लाल शर्मा सुपुत्र श्री मीना राम शर्मा निवासी गांव बटवाङा डा0 थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.2017 को यह को रोशन लाल सुपुत्र नायक राम निवासी बटवाङा के व दुनी चन्द के साथ जीप न0 एच0पी0 66-4107 में आलु लेकर टकोली सब्जी मण्डी जा रहा था समय करीब 07.30 बजे शाम जब ये बाखडी के पास पहुँचे तो जीप के चालक ने तेज गति के कारण गाडी पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाडी  सङक से निचे गिर गई जिससे दुनी चन्द व रोशन लाल को चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी दुर्गा दास अनवेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-

1.  मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना पधर व बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 13.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 18 बीघा भूमि से करीब 26,200  पौधे नष्ट किये हैं।

6.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 117 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 18,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 06 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 600/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 09 चालान किये हैं व उल्लंघनकर्ताओं से 1800/- रुपये  जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 


 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment