1.मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1. अभियोग सँख्या 10/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शीला देवी पत्नी नेत्र सिंह निवासी गाँव कटीधार डा0 छतरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 12.09.2017 को समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह अपने घर जा रही थी तो जय कुमार सपुत्र खेम सिंह निवासी केलीधार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी केसर सिंह,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जजैंहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 218/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमली देवी पत्नी पवन कुमार निवासी गाँव कथवाडी डा0 टीकर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.09.2017 को समय करीब 04.45 बजे प्रात: जब यह अपने रिशतेदार को छोडनें जा रही थी तो इसके जेठ बकिल सिंह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है । जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी नेक राम,अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2.आवकारी अधिनियम का मामला -
1. अभियोग सँख्या 179/17 दिनांक 12.09.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 जीत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रूका पर पजींकृत थाना हुआ है कि दिनांक 12.09.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि डण्डू राम सुपुत्र लाला राम निवासी ज्योर डा0 जामला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी अपनी दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है जिस सुचना के आधार पर उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 08 बोतल देशी शराब की बरामद हुई हैं। स0 उ0 नि0 जीत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3.स्त्री की लल्जा का अनादर ,गाली गलौच के मामले ;-
1. अभियोग सँख्या 121/17 दिनांक 13.09.2017 अधीन धारा 509,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी गोहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाक 13.09.2017 को नेत्र सिह इसकी पत्नी व माता ने शिकायतकर्ता को गंन्दी –गंन्दी गालियां दी व इसकी बेईज्जती की है । मु0 आ0 हरी सिह, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग सँख्या 178/17 दिनांक 12.09.2017 अधीन धारा 354 डी0 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि सुनिल कुमार नामक व्यक्ति शिकायतकर्ता का पीछा करता है । उ0नि0 नन्द लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
4.भाँग उखाडो अभियान के वारे में रिपोर्टः-
1. मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने केलिये अभियान चला रखा है जिसके प्रथम चरण में पुलिस थाना पधर व बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर यह अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 12.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 11 बीघा भूमि से करीब 10700 भांग के पौधे नष्ट किये हैं।
5.चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 225 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 34,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 02 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 200/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये हैं व उल्लंघनकर्ताओं से 7200/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment