Friday, December 30, 2016

CRIME REPORT ON 30 DEC

रास्ता रोकने, मारपीट व धमकी का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 144/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री नरपत राम  सपुत्र श्री तुलसी  राम निवासी गांव  सौंट   डा0 सेरी  त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.12.2016 को   जब यह अपने घर जा रहा था तो सीता राम सपुत्र श्री हीरा लाल व प्रेम लाल  ने इसे रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 पुष्प देव  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 रास्ता रोकने, मारपीट, धमकी व शरारत का मामलाः-

2.      अभियोग संख्या 341/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504,506,427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री हरीश कुमार  सपुत्र श्री रुप सिंह निवासी गांव खांधला  डा0 कुम्मी  त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को वह अपने दोस्त दिगविजय सिंह के साथ अपनी कार (एच0 पी0 82-1700) खुरी बग्गी जा रहे थे व समय करीब 7  बजे शाम के समय कुछ लडकों व महिलाओं ने उसका रास्ता रोका   व इसके साथ मारपीट की व इसकी गाडी का शिशा तोड दिया व इसको चोटे आई हैं। स0उ0नि0 राजेंद्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अनाधिकृत गृह प्रवेश, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

3.      अभियोग संख्या 342/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह शिकायत कर्ता श्री मंगल दास सपुत्र श्री धनी राम निवासी गांव दानु मोहरी डा0 सिधयाणी  त0 बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 08.15 बजे शाम इसका भतीजे भुप सिंह इसके घर में आया व इसके साथ मारपीट व गाली गलौच किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी चौकी रिवालसर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

4.      अभियोग संख्या 340/16 दिनाक 29.12.2016 धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह स0उ0नि0 खलील अहमद  अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को   जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर   था तो   संजय कुमार  चन्द सपुत्र श्री लीला दत्त  निवासी गांव व डा0 बैहना  त0 बल्ह जिला मण्डी की दुकान से  चार बोतल   देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 खलील अहमद  अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

अपहरण  का मामलाः-

5.       अभियोग संख्या 165/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 थाना करसोग में श्रीमति नारकली पुत्री श्री  भाग चन्द   निवासी गांव जलाडी  डा0 बखरोट  त0 करसोग  जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसका बेटा राकेश कुमार उम्र 16 साल बिना बताए कहीं चला गया है व कहीं मिल नहीं रहा तथा इसको संदेह है कि किसी ने इसके बेटे का अपहरण कर दिया है ।   स0उ0नि0 कृष्ण लाल   अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

 

रास्ता रोकने, छेडखानी, मारपीट व धमकी का मामलाः-

6.      अभियोग संख्या 341/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 341, 354D, 509,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी हि0 प्र0  में एक महिला निवासी भांबला की शिकायत  पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 17.12.2016 को   इसके पडोसी मनोज कुमार ने  इसे रोका, इसकी बेइज्जती की व इसको धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकुर दास  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट   इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 सार्वजनिक सुरक्षा के मामलेः-

7.      अभियोग संख्या 342/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 मा0मु0आ0 राज पाल नं0 741 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हट्टली  के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को दिन के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पौंटा  में मौजूद था तो एक व्यक्ति नन्द लाल  सपुत्र श्री सिहणु राम  निवासी दरकोहली,  त0 सरकाघाट जिला मण्डी ने पौंटा  बाजार में सड़क के साथ मुंगफली  बेचने के लिये रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाली आम जनता को व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी ।  मा0मु0आ0 राज पाल नं0 741 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हट्टली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  दंगा, रास्ता रोकने व  मारपीट  का मामलाः-

8.      अभियोग संख्या 344/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 147,149,341,323  भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री तीलक राज  निवासी सेरला खाबु , डा0 थीना गलु  त0 बल्ह  जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह लक्की फीलींग स्टेशन में मौजुद था तो उपरोक्त फीलींग स्टेशन के मालिक ने 3-4 लोगो के साथ इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की। उ0नि0 श्याम लाल  प्रभारी पुलिस चौकी हट्टली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

 सड़क हादसे का मामलाः-

9.       अभियोग संख्या 343/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री कुलबीर सिंह  सपुत्र श्री प्राजा राम  गुप्ता निवासी गांव व डा0 अमरोह , त0 भोरंज जिला हमीरपुर  की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 06.30 बजे शाम यह अपने स्कुटर (एच0 पी0 74-1216) से जा रहा था तो  तो उसी समय एक अल्टो कार (एच0पी0 01एम-0422) कलाहु मोड की तरफ से आई जिसको काकु निवासी पनीयोर डा0 रखोह तेज रफतारी व लापरवाही से चला रहा था ने इसके स्कुटर को टक्कर मारी।   उ0नि0 करणजीत सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

चालानः-

10.                      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 177 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 28,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 5 चालान किया व 500/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया है ।

No comments:

Post a Comment