Saturday, December 3, 2016

CRIME REPORT 3 DEC

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 03.12.2016

सड़क हादसे के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 318/16 दिनाक 02.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री रणजीत सिह सपुत्र श्री भगत राम निवासी गांव धतोली, डा0 खुडला, त0 बलद्वाड़ा, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.12.2016 को समय करीब 10.00 बजे दिन जब यह खुडला रोड़ के पास खड़ा था तो एक जीप (एच0आर0 68ए-8907) जिसे कुलवीर चला रहा था इसकी तरफ आया व इसे टक्कर मारी जिससे यह घायल हो गया । यह हादसा उपरोक्त जीप चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । मु0आ0 जमालदीन नं0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 319/16 दिनाक 03.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री सतीश कुमार सपुत्र श्री ब्रह्म चन्द निवासी फतेहपुर, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 03.12.2016 को समय करीब 09.00 बजे दिन जब यह नागला के पास मौजूद था तो उसी समय वहां एक मोटर साईकल फतेहपुर की तरफ से बड़ी तेज रफ्तारी व लापरवाही से आया व सड़क के साथ खड़े हुए ट्रक (एच0पी011बी-0669) के साथ टकरा गया । जिससे मोटर साईकल पर बैठे तीनों व्यक्ति घायल हो गये । यह हादसा मोटर साईकल चालक की गफलत व लापरवाही से मोटर साईकल को चलाने के कारण हुआ है । स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  3. अभियोग संख्या 310/16 दिनाक 03.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री मोहन सिह सपुत्र श्री सुरजन सिह निवासी गांव व डा0 भंगरोटु, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 03.12.2016 को जब शिकायत कर्ता, बलबीर सिह व मान सिह निशानदेही के लिये जा रहे थे तो मान सिह फोरलेन सड़क के किनारे बैठा ही था कि उसी समय एक कार (एच0पी033डी0-8631) डडौर की तरफ से आई व मान सिह को टक्कर मारी जिससे मान सिह घायल हो गया । स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    आम जनता की सुरक्षा में बाधा का मामलाः-

  4. अभियोग संख्या 302/16 दिनाक 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 मु0आ0 जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.12.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पण्डोह बाजार में गस्त पर मौजूद था तो देवराज सपुत्र श्री नरोत्तम निवासी गांव हटौण, डा0 घ0 शिवाबदार, त0 सदर जिला मण्डी सड़क के साथ सब्जी की रेहड़ी लगाई थी जिसकी वजह से आने जाने वाले यात्रियों व गाड़ियों को परेशानी हो रही थी । मु0आ0 जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामलाः-

  5. अभियोग संख्या 96/16 दिनाक 02.12.2016 धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी हि0 प्र0 स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.12.2016 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित संधोल बाजार में गस्त पर मौजूद था तो इन्होने गस्त के दौरान जगदीश चन्द सपुत्र श्री जैसिहं निवासी गांव ग्वाल्ली, डा0 व त0 सन्धोल जिला मण्डी से 6750 मि0ली0 देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    अनाधिकार प्रवेश, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  6. अभियोग संख्या 284/16 दिनाक 02.12.2016 अधीन धारा 451, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस था सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 श्रीमति कमलेश कुमारी पत्नी श्री बृज लाल  निवासी गांव रोपा, डा0घ0 चतरोखड़ी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.12.2016 को सोनिया सैणी पत्नी श्री धीरज सैणी निवासी गांव रोपा इसके आंगन में आई व इसके साथ मारपीट व इसे जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 मनमोहन सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  7. अभियोग संख्या 285/16 दिनाक 02.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्रीमति सोनिया सैणी पत्नी श्री धीरज सैणी निवासी गांव रोपा, डा0 चतरोखड़ी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.12.2016 को कमलेश कुमारी पत्नी श्री बृज लाल निवासी गांव रोपा ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट, गाली गलोच व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    अनाधिकार गृह प्रवेश, मारपीट व नुकसान का मामलाः-

  8. अभियोग संख्या 309/16 दिनाक 02.12.2016 अधीन धारा 452, 323, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री भोला दत्त सपुत्र स्व0 श्री तुला राम निवासी गांव लुणापाणी, डा0 भंगरोटु, त0 बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.12.2016 को समय करीब 08.15/08.30 बजे शाम जब यह अपने घर पर उपस्थित था तो अविनाश कुमार व अमित कुमार अन्य 2/3 व्यक्तियों सहित इसके घर में गये व इसके साथ मारपीट की तथा इसकी कार को भी नुकसान पंहुचाया । स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    दंगा व सरकारी सम्पति के नुकसान का मामलाः-

  9. अभियोग संख्या 124/16 दिनाक 02.12.2016 अधीन धारा 143, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी हि0 प्र0 स0उ0नि0 मोहर सिह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के द्वारा थाना औट मे दर्ज हुआ है तथा  इस मामले  का अन्वेषण  स0उ0नि0 मोहर सिह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी कर रहे है ।

    चालानः-

  10. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 250 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 25,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 6 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 1 चालान उलंघनकर्ता का किया गया व उलंघनकर्ता को 200/- रुपये जुर्माना किया गया है ।

 

 

 

                                                                                   

 

 

 

                                                                  

 

No comments:

Post a Comment