एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-
अभियोग संख्या 305/16 दिनाक 22.12.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मु0आ0 टेक सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.12.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम बी0बी0एम0बी0 झील सुन्दरनगर के पास गस्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति खेम राज ठाकुर सपुत्र श्री ठाकुर दास निवासी मथेहणी, डा0 कलाथ, त0 मनाली, जिला कुल्लू व उम्र 20 साल कपाही की तरफ से आया । शक के आधार पर खेम राज उपरोक्त की तलाशी ली गई दौराने तलाशी खेम राज से 284 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई । मु0आ0 टेक सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
सार्वजनिक सुरक्षा का मामलाः-
अभियोग संख्या 113/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मु0आ0 ठाकुर सिह नं0 24 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को शाम के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति जिसका नाम प्रिथीपाल सपुत्र श्री शिवपाल निवासी गांव व डा0 कोठी जिला मण्डी हि0 प्र0 है ने सड़क के साथ रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाले आम जनता व यातायात को बाधा हो रही थी । मु0आ0 ठाकुर सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
आबकारी अधिनियम का मामलाः-
अभियोग संख्या 184/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 झाबे राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम च्चयोट के पास मौजूद था तो इन्होने गस्त के दौरान कौशल्या देवी पत्नी श्री गीता राम निवासी गांव व डा0 चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 1500 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 झाबे राम इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
अभियोग संख्या 101/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री विपिन कुमार सपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी गांव अप्पर बरोट, डा0 फतेहपुर, त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि काकू जो कि आजकल सकलानी बस में बतौर परिचालक काम कर रहा है ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिय के तहत 163 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 18,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 8 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व उलंघनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 1 चालान उलंघनकर्ता का किया गया व 1000/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ता से वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment