Monday, December 19, 2016

CRIME REPORT ON 19 DEC

चोरी, षडयंत्र व वन अधिनियम के अधीन मामला

1.   अभियोग संख्या 112/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 379, 120बी भा0द0सं0 व 41, 42 भारतीय वन अधिनियम थाना पधर जिला मण्डी उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस थाना पधर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 04.00 बजे सुबह जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम डयाना पार्क कैन्ची मोड़  में नाकाबन्दी हेतू मौजूद थे तो उसी समय एक स्वराज माजदा एच0पी065-2582 झटींगरी की तरफ से आया जिसमें पांच स्लीपर देवदार, 60 फ्रेम देवदार की व 38 फट्टे देवदार के बविन्द्र गुप्ता सपुत्र श्री केसला निवासी गांव कथोग, त0 पधर, जिला मण्डी हि0 प्र0 के कब्जा से बरामद किये । जो इनके सन्दर्भ में कोई भी दस्तावेज  पेश न कर सका । उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अपहरण  का मामलाः-

2.   अभियोग संख्या 05/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 363, 366 भा0द0सं0 पुलिस थाना महिला पुलिस थाना मण्डी एक महिला की शिकायत निवासी गांव नेला, डा0 दुदर, त0 सदर, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसकी भतीजी निवासी घ्राण जो कि इसके पास नेला में इनके साथ रहती थी व  9वीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मण्डी (कन्या) में पढ़ती थी । दिनाक 12.12.2016 को जब इसकी भतीजी स्कूल से वापिस नैला अपनी बुआ के घर आ रही थी तो एक लड़का प्रकाश सपुत्र श्री जीवन प्रकाश इसकी भतीजी को मण्डी बस स्टैण्ड से अपहरण करके ले गया । नि0 अति देवी प्रभारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है ।

रास्ता रोकने, मारपीट व गाली गलौच के मामले-

3.   अभियोग संख्या 208/16 दिनाक 18.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री महेन्द्र सिह सपुत्र श्री हरी सिह निवासी भडीयार,  डा0 ब्रांग त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि मथुरा दास जो कि ढेलू पैट्रोल पम्प में काम करता है ने इसके साथ इसका रास्ता रोक कर इसके साथ मारपीट की है । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.   अभियोग संख्या 328/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री कृष्ण चन्द सपुत्र श्री रामबाज निवासी मंगलेढ़ डा0 चोलथरा, त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि आज दिनांक 19.12.2016 को हरजीत सिह ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की है । मु0आ0 कमलकान्त नं0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अनाधिकृत गृह प्रवेश, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

5.   अभियोग संख्या 327/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 451, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति निशा देवी पत्नी श्री सीता राम निवासी गांव कुठेढ़, डा0 देवब्रारता, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 18.12.2016 को समय करीब 07.30 बजे शाम विवेक कुमार सपुत्र श्री कश्मीर सिह इसके घर के आंगन में आया व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

6.   मण्डी पुलिस ने पिछले  घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 106 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 14,200/-रुपये जुर्माना वसूल किया  कोटपा अधिनियम के तहत  25 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 2600/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया।

                                                                                    

No comments:

Post a Comment