सडक दुर्घटना का मामला
1 अभियोग सख्या 104/16 दिनांक 03-12-16 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी (हि0 प्र0) शिकायतकर्ता श्री सुदेश कुमार सुपुत्र श्री पंजाब सिंह डाकघर व गांव उधमपुर तहसील व जिला उधमपुर (जम्मू व कश्मीर) की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक03-12-16को गाडी न0 (JK02AS-3523) द्वारा श्री सुरिन्द्र सिंह व श्रीमति अनीता रानी के साथ जा रहा था। गाडी को श्री सुरिन्द्र सिंह चला रहा था अचानक पैट्रोल पन्प के पास ड्राईवर सुरिन्द्र सिंह ने गाडी पर से अपना नियन्त्रण खो दिया और कार सडक के किनारे पहाडी से टकरा गई जिस कारण कार में बैठे सभी व्यक्तियों को चोट आई है ।स0उ0 नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना पधर मामले की तफतीश कर रहे है।
रास्ता रोकने व मारपीट का मामला
2 अभियोग संख्या 125/16 दिनांक 03/12/16 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी (हि0प्र0) शिकायतकर्ता नोक सिंह सुपुत्र श्री ध्रर्मू गांव वसौट डाकघर थाची उप-तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि 03-12-16 को उसका बेटा खेवा राम अपनी दुकान पर जा रहा था तो दामोदर दास व ढाबे राम ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करी जिसके कारण उसके बेटे को चोट आई है । स0उ0नि0 मोहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट थाने का अन्वेषण कर रहे हैं ।
मादक पदार्थ अधिनियम का मामला
3 अभियोग संख्या304/16 दिनांक 03-12-16 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 में मु0 आ0 जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पन्डोह द्वारा पंजीकृत थाना सदर किया गया कि दिनांक 03-12-16 को सौला मे नाकाबन्दी के दौरान तलाशी मे अमर चन्द सुपुत्र लाभी सिंह गांव भडोली डाकघर सचणी त0 भुन्तर जिला कुल्लु (हि0 प्र0) उम्र28 साल से 1 किलो 250 ग्राम चरस( भाँग) बरामद की गई । मु0 आ0 जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पन्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोकने व मारपीट का मामला
4 अभियोग संख्या311/16 दिनांक 03-12-16 अधीन धारा 341, 323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में श्री वेद प्रकाश सुपुत्र श्री खूब राम गांव मलथेहड डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 द्वारा दर्ज हुआ कि जीत कमल, अनिल व टेक चन्द ने उसका रास्ता रोका व उसके साथ मारपीट करी जिसके कारण उसे चोटे आई हैं । स0उ0नि0 खलील अहमद अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
5 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 218 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 23,050/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 13 चालान किये व 1300/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया ।
No comments:
Post a Comment