Sunday, December 11, 2016

प्रैस विज्ञप्ति

          मण्डी पुलिस द्वारा कार चोरी के अभियोग की तफतीश व छानबीन को आगे बढ़ाते हुए प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी ने स्वयं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्डी, थाना प्रबन्धक अधिकारी थाना बल्ह, थाना सदर मण्डी के स्टाफ व  सी0आई0ए0 स्टाफ के साथ जिले की भिन्न-भिन्न जगहों पर छापेमारी की जिसमें रंधाडा, रानी की बांई, भौर, नेरचौक तथा सुन्दरनगर इलाके के कन्नैड इत्यादि जगहों पर रेड की गई।  

                इस दौरान अभियोग संख्या 321/16 अधीन धारा 411 भा0द0सं0  थाना बल्ह में पंजिकृत  हुआ जिसमें नरेंद्र सोढी उर्फ राजा सपुत्र स्व0 श्री भुपेन्द्र सिंह निवासी वी0पी0ओ0 नागचला त0 बल्ह जिला मन्डी हि0प्र0 जो कि कवाडी का काम करता है से एक मंहगी लग्जरी पजैरो गाडी पंजिकरण संख्या (KA51MB-2343)  और एक फारर्च्यूनर गाडी पंजिकरण संख्या  (HP01AV-5400) बरामद की गई जो कि चोरी की पाई गई जिनके कोई कागजात पेश नही कर पाया तथा इसमें उपरोक्त अभियोग थाना बल्ह में पंजिकृत किया गया।

                इसी दौरान सुरेश कुमार मैनेजर हिन्दुजा लिहलैण्ड फाईंनैस लिमिटेड की शिकायत पर राजू गुप्ता व महेन्द्र गुप्ता के यार्ड में पुलिस पार्टी ने अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में रेड की तथा पांच अदद गाडीयां जिसमें एक स्कौरपियो गाडी पंजीकरण संख्या (HP01K-9090), एक असैंट गाडी  पंजिकरण संख्या (HP25A-3494),  एक  इंडोगो गाडी पंजिकरण संख्या  (HR99-3192(T))  एक बलैरो गाडी पंजिकरण संख्या (HP32A-3631) तथा एक अन्य बलैरो गाड़ी बिना पंजीकरण संख्या के बरामद की जिनके चैसी तथा ईन्जन नम्बर जाली पाए गए तथा राजु गुप्ता सपुत्र श्री  रतन लाल गुप्ता निवासी गांव व डा0 घ0 कुम्मी, त0 बल्ह, जिला मण्डी (हि0प्र0) व महेन्द्र गुप्ता सपुत्र श्री  रतन लाल गुप्ता निवासी गांव व डा0घ0 कुम्मी त0 बल्ह जिला मन्डी (हि0प्र0) को गिरफ्तार किया गया जो कि चोरी की गाड़ियों में संलिप्त पाये गए। बरामद की गई गाड़ियों की किमत लगभग एक करोड़ है । इस में अभियोग संख्या 322/16 अधीन धारा 420,467,468,469,471,120B भा0द0सं0 थाना बल्ह में पंजिकृत किया गया।

                इसी दौरान एक अदद अन्य गाडी जिसका पंजिकरण संख्या (UP23B-0002) को भी कपूर चन्द सपुत्र श्री उधम चन्द गा0 भियुरा डा0खा0 कुम्मी त0 बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से बरामद किया गया ।

                उपरोक्त सभी अभियोगों की तपतीश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री कुलभूषण वर्मा की निगरानी में गहनता व प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाई जा रही है । अधोहस्ताक्षरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी इन सभी मामलों की निगरानी स्वयं कर रहे हैं तथा गहनता से प्राथमिकता के आधार पर आगामी तफतीश जारी रहेगी । इन सभी मामलों में संलिप्त किसी भी दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है  तथा इन मामलों में अन्य गाड़ियों की रिकवरी की बरामदगी तथा गिरफतारियों की भी सम्भावना है ।

                                              हस्ता0/-

                                      (प्रेम कुमार ठाकुर)भा0पु0से0

                                      पुलिस अधीक्षक, मण्डी

                                      जिला मण्डी ( हि0 प्र0

No comments:

Post a Comment