सड़क हादसे का मामलाः-
अभियोग संख्या 107/16 दिनाक 09.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सरवण कुमार सपुत्र श्री सन्त राम निवासी गांव सलधार, डा0 गवाली, त0 पधर, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 09.12.2016 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब यह रोपी में मौजूद था तो उसी समय एक ट्रक(एच0पी0 29ए-3500) नौहली से पधर की तरफ बहुत तेज रफ्तारी व लापरवाही से आया व एक स्कूटर (एच0पी031-2428) को टक्कर मारी । जिससे स्कूटर चालक घायल हो गया । यह हादसा ट्रक चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-
अभियोग संख्या 292//16 दिनाक 09.12.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 09.12.2016 को समय करीब 03.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग के लिये चमुखा के पास मौजूद थे तो दौराने नाकाबन्दी इन्होने प्रकाश तिवारी सपुत्र श्री विनोद तिवारी, निवासी गली नं0 02, नगला मार्ग, सुन्दरक्लौनी, फरीदाबाद सैक्टर नं0 22 हरियाणा व उम्र 20 साल के कब्जा से 480 ग्राम चरस (कैनाविस) बरामद की । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
रास्ता रोकने व मारपीट का मामलाः-
अभियोग संख्या 97/16 दिनाक 09.12.2016 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री राकेश कुमार सपुत्र श्री बीर सिह निवासी गांव दत्तवार, डा0 व त0 संधोल, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 09.12.2016 को समय करीब 02.50 बजे दिन प्रदीप कुमार ने बिना किसी कारण रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 170 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 18,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान किये व 700/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 4 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 8000/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment