Tuesday, December 20, 2016

CRIME REPORT 20 DEC

सार्वजनिक सुरक्षा के मामलेः-

1.     अभियोग संख्या 131/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी मु0आ0 अनिल कुमार नं0 33 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को एक व्यक्ति श्याम लाल सपुत्र श्री मोहन लाल निवासी गांव कलांगर, डा0 नगवाँई, उप0त0 औट जिला मण्डी ने कलांगर के पास ही सब्जियां बेचने के लिये रेहड़ी लगाई थी जिससे की आने जाने वाले लोगों व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । मु0आ0 अनिल कुमार नं0 33 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.     अभियोग संख्या 132/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी स0उ0नि0 हरी सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 03.15 बजे दिन एक व्यक्ति जिसका नाम नन्द लाल सपुत्र श्री मान दास निवासी पनाउ, डा0 व उ0त0 औट जिला मण्डी जो कि औट बाजार में मूंगफली बेचने का काम करता है ने रोड़ के साथ मूंगफली की रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाले लोगों व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । स0उ0नि0 हरी सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.     अभियोग संख्या 131/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी मु0आ0 विशाल कुमार नं0 63 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को एक व्यक्ति जिसका नाम विष्णू सपुत्र श्री सतपाल निवासी कैहड़ी, डा0 ऐटा, त0 नमोनी, जिला अलीगढ़ ने औट बाजार में मूंगफली की रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों को बाधा उत्पन हो रही थी । मु0आ0 विशाल कुमार नं0 63 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.     अभियोग संख्या 180/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह चैलचौक में गस्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति जिसका नाम हेम सिंह सैणी सपुत्र श्री माया राम निवासी गांव व डा0 चैलचौक त0 च्चयोट, जिला मण्डी जिसने सड़क के साथ सब्जियों को बेचने के लिये रेहड़ी लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले लोगों व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

5.     अभियोग संख्या 181/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मु0आ0 श्याम लाल नं0 891 अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम चैलचौक में गस्त पर मौजूद था एक व्यक्ति जिसका नाम बरड़ राम सपुत्र श्री भद्रु राम निवासी ओयरी, डा0 चैलचौक त0 च्चयोट जिला मण्डी जिसने सड़क खुले में सब्जी बेचने का काम कर रहा था जिससे आने जाने वाले लोगों को व यातायात में बाधा उत्पन हो रही थी । मु0आ0 श्याम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6.     अभियोग संख्या 330/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मा0मु0आ0 रणवीर सिह नं0 737 के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम भाम्बला में गस्त के दौरान मौजूद था तो एक व्यक्ति हेम राज सपुत्र श्री नन्द लाल निवासी गांव ककरौट, त0 भोरंज, जिला हमीरपुर ने बाजार के रेहड़ी लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले यात्रियों व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । मा0मु0आ0 राज पाल नं0 741 पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-

7.     अभियोग संख्या 303/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 16, 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी उ0नि0 मनमोहन सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 04.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्माचिरियों सहित यातायात चैकिगं हेतू मुकाम तरोट में मौजूद थे तो उसी समय एक जीप नं0 एच0पी029ए-1037 मण्डी की तरफ से आई जिसमें पवन कुमार सपुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव व 0 सेहली, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी व अजय कुमार सपुत्र श्री खजाना राम निवासी मधान डा0 सेहली, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 1 किलो 182 ग्राम चूरा पोस्त (भूसी) बरामद किया । उ0नि0 मनमोहन सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

8.     अभियोग संख्या 310/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 39(1) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज हुआ कि दिनाक 19.12.2016 समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबन्दी हेतू मुकाम बड़ाणू, घ्राण के पास मौजूद था तो इन्होने देवी सिह सपुत्र श्री नाग राम निवासी गांव नियूली डा0 घ्राण त0 सदर जिला मण्डी के कब्जा से 15 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः-

9.     अभियोग संख्या 311/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रिंकू सपुत्र श्री हुलिया राम निवासी गांव भियुली, डा0 पुरानी मण्डी, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह, भीमा, जगू, बिनी कार नं0 एच0पी0 30ए-1117 जिसे की बन्टी सपुत्र श्री सरजीत निवासी गांव जोहड़, त0 करसोग जिला मण्डी चला रहा था मोतीपूर के पास कार से संतुलन खो बैठा व कार को सड़क से करीब 100 फीट निचे गिर गई । जिससे ये सभी घायल हो गये बन्टी व बिनी को आई0जी0एम0सी0 शिमला रैफर किया है । यह हादसा कार चालक बन्टी की लापरवाही व गफलत के कारण हुआ है । उ0नि0 कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, गाली गलौच व मारपीट का मामलाः-

10. अभियोग संख्या 139/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी शिकायत कर्ता श्री सुरेश कुमार सपुत्र श्री बेली राम हाल प्रधान घ्रोई, डा0 व त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि गंगा राम सपुत्र श्री जिउणु राम निवासी शगोड़ डा0 व त0 निहरी जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोका व गाली गलौच करने लगा तथा भविष्य में जान से मारने की धमकी देने लगा । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

अमानत में ख्यानत का मामलाः-

11. अभियोग संख्या 329/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 406 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता सुरेन्द्र कुमार प्रधान मन्दिर समीति कराड़ी कण्डयोल की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दो चरोटियां, दो घण्टीयां, एक डबरु व एक इण्डक्शन चुल्हा मन्दिर से गायब पाये गये जबकि मन्दिर के स्टोर का ताला भी नही टूटा पाया गया व मन्दिर के स्टोर की चाबी कैशियर बालम राम के पास रहती है । उ0नि0 मनमोहन सिह अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट व गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

12. अभियोग संख्या 331/16 दिनाक 19.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री नरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री लाल सिह निवासी गांव छिंबाबल्ह, डा0 रिसा, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 03.45 बजे दिन जब यह बस स्टैण्ड सरकाघाट में मौजूद था तो अभिमन्यू ने इसका रास्ता रोका व गाली गलौच करने लगा तथा इसके साथ मारपीट व इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 कमल कान्त नं0 860 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

चोरी की लग्जरी गाड़ियों के अभियोगों का ताजा घटनाक्रमः-

13. नन्द लाल सैणी सपुत्र श्री रुप सिह सैणी निवासी गांव सिहण डा0 गागल, त0 बल्ह जिला मण्डी जो जिला न्यायालय परिसर में डकोमैन्ट राईटर का काम करता है को अभियोग संख्या 322/16 दिनाक 10.12.2016 अधीन धारा 420, 467, 468, 469, 471, 411, 120बी भा0द0सं0 में गिरफतार किया क्योंकि उपरोक्त नन्दलाल सैणी ने कृष्ण लाल व मंगत राम के नाम से सेल व परचेज के नकली दस्तावेज बनाए थे । राजू गुप्ता जो अभियोग संख्या 322/16 में गिरफतार किया गया है कि निशानदेही पर एक बुलेट मोटरसाईकल एच0पी052बी0838 चक्कर से मकैनिक भीम सिह की दुकान से बरामद किया गया ।

चालानः-

14. मण्डी पुलिस ने पिछले  घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 189 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 28,800/-रुपये जुर्माना वसूल किया  कोटपा अधिनियम के तहत  25 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 2600/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया।

No comments:

Post a Comment